राष्ट्रीय कृषि समाचार (National Agriculture News)

एनसीओएल की बड़ी पहल: जैविक धान, गेहूं और दाल पर मिल रहा प्रीमियम दाम, किसानों से सीधी खरीद शुरू

21 अगस्त 2025, नई दिल्ली: एनसीओएल की बड़ी पहल: जैविक धान, गेहूं और दाल पर मिल रहा प्रीमियम दाम, किसानों से सीधी खरीद शुरू – राष्ट्रीय सहकारी ऑर्गेनिक्स लिमिटेड (एनसीओएल) ने जैविक धान, गेहूं और दालों की खेती करने वाले किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। इसका मुख्य उद्देश्य यह है कि जैविक उत्पादकों को उनके उत्पाद का बेहतर मूल्य मिले और वे सीधे बाजार से जुड़ सकें।

सहकारिता मंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि, एनसीओएल ने किसानों को पारंपरिक कीमतों की तुलना में अधिक भुगतान देने की शुरुआत की है। जैविक धान और तुअर (अरहर) के लिए 5 रुपये प्रति किलोग्राम तथा जैविक गेहूं के लिए 2 रुपये प्रति किलोग्राम का प्रीमियम भुगतान किया जा रहा है। इससे किसानों को उनकी मेहनत का सीधा लाभ मिलेगा और उन्हें बाजार में बेहतर दाम मिलेंगे।

Advertisement
Advertisement

सीधे किसानों से खरीद और बिचौलियों की भूमिका खत्म

एनसीओएल ने किसानों को बाजार से सीधे जोड़ने के लिए “भारत ऑर्गेनिक्स” ब्रांड के तहत खुदरा और संस्थागत खरीदारों तक पहुंचने की सुविधा दी है। इसके साथ ही, एनसीओएल किसान समूहों (आईसीएस), किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ), सहकारी समितियों और प्रमाणित जैविक क्लस्टरों से सीधे जुड़कर खरीद कर रहा है। इससे बिचौलियों की भूमिका खत्म होती है और पारदर्शी खरीद सुनिश्चित होती है।

किसानों को जैविक खेती की प्रक्रिया, नियमों और प्रमाणन आदि की जानकारी देने के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं। इससे किसान न केवल बेहतर तरीके से उत्पादन कर पाएंगे, बल्कि अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार प्रमाणन भी प्राप्त कर सकेंगे।

Advertisement8
Advertisement

किसानों को स्थायी आय का भरोसा

एनसीओएल की योजना किसानों के साथ दीर्घकालिक रूप से जुड़ने की है। इसके तहत जैविक गेहूं, धान और अरहर की खेती करने वाले किसानों के साथ लम्बे समय तक सहयोग किया जाएगा। प्रमुख जैविक उत्पादक राज्यों में एनपीओपी-प्रमाणित एफपीओ, सहकारी समितियों और पीएसीएस (प्राथमिक कृषि साख समितियों) के साथ दीर्घकालिक खरीद समझौते भी किए गए हैं।

Advertisement8
Advertisement

एनसीओएल, एनसीडीसी, एनडीडीबी, नेफेड और अन्य संस्थाओं के साथ मिलकर जैविक उत्पादों के एकत्रीकरण, भंडारण, बाजार संवर्धन और ढांचागत सुविधाएं उपलब्ध कराने का कार्य भी कर रहा है। इसका लक्ष्य किसानों को स्थायी आमदनी, मूल्य स्थिरता और जैविक उत्पादों की निरंतर लिफ्टिंग (बिक्री की व्यवस्था) सुनिश्चित करना है।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.global-agriculture.com

Advertisement8
Advertisement
Advertisements
Advertisement5
Advertisement