राष्ट्रीय कृषि समाचार (National Agriculture News)

देश में सवा लाख टन से अधिक शहद उत्पादन हो रहा है -कृषि मंत्री श्री तोमर

20 मई 2022, नर्मदा (गुजरात)/ नई दिल्ली । देश में सवा लाख टन से अधिक शहद उत्पादन हो रहा है -कृषि मंत्री श्री तोमरविश्व मधुमक्खी दिवस आज उत्साह के साथ मनाया गया। इस उपलक्ष में राष्ट्रीय स्तर का मुख्य समारोह केंद्रीय कृषि मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर के मुख्य आतिथ्य में एकता नगर, नर्मदा, गुजरात में आयोजित किया गया। श्री तोमर ने यहां एक प्रदर्शनी का शुभारंभ किया, साथ ही जम्मू-कश्मीर में पुलवामा, बांदीपुरा व जम्मू, कर्नाटक के तुमकुर, उत्तर प्रदेश के सहारनपुर, महाराष्ट्र के पुणे और उत्तराखंड में शहद परीक्षण प्रयोगशाला एवं प्रसंस्करण इकाइयों का गुजरात से वर्चुअल उद्घाटन किया।

केंद्रीय मंत्री श्री तोमर ने कहा कि देश में मीठी क्रांति लाने के लिए सरकार बहुत गंभीरता से काम कर रही है। केंद्र सरकार ने देश में विश्व स्तरीय प्रयोगशालाएं स्थापित की है, राष्ट्रीय मधुमक्खी पालनशहद मिशन नामक केंद्रीय वित्त पोषित योजना द्वारा 5 बड़ी क्षेत्रीय एवं 100 छोटी शहद तथा अन्य मधुमक्खी उत्पाद परीक्षण प्रयोगशालाएं स्थापित करने का लक्ष्य है, जिनमें से 3 विश्व स्तरीय अत्याधुनिक प्रयोगशालाएं खोली जा चुकी हैं, ।  देश में सवा लाख मीट्रिक टन से अधिक शहद उत्पादन हो रहा है, जिसमें से 60 हजार मीट्रिक टन से ज्यादा प्राकृतिक शहद का निर्यात किया गया है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मधुमक्खीपालन के लिए आत्मनिर्भर भारत अभियान के अंतर्गत 500 करोड़ रु. का विशेष पैकेज दिय़ा गया है।

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री श्री कैलाश चौधरी , गुजरात के कृषि मंत्री श्री राघवजी, स्लोवेनिया गणराज्य की राजदूत सुश्री मटेजावोडेब, भारत में एफएओ प्रतिनिधि कोंडा रेड्डी चाव्वा, केंद्रीय कृषि सचिव श्री मनोज अहूजा, अपर सचिव डॉ. अभिलक्ष लिखी, केंद्रीय उद्यानिकी आयुक्त डा. प्रभात कुमार सहित कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी व गुजरात के अधिकारियों के साथ ही बड़ी संख्या में किसान/मधुमक्खीपालक व शहद उत्पादन से जुड़े हित धारक व एनडीबीबी अध्यक्ष श्री मिनेश शाह सहित विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी मौजूद थे। किसानों/मधुमक्खीपालकों के बीच मधुमक्खीपालन के वैज्ञानिक ज्ञान के प्रसार के लिए परिचर्चा-तकनीकी सत्र भी आयोजित किए गए।

Advertisements