राष्ट्रीय कृषि समाचार (National Agriculture News)

रबी बुवाई में जबरदस्त उछाल: कुल रकबा 479 लाख हेक्टेयर के पार, गेहूं के साथ दालों, सरसों और श्री अन्न में भी बढ़त

10 दिसंबर 2025, नई दिल्ली: रबी बुवाई में जबरदस्त उछाल: कुल रकबा 479 लाख हेक्टेयर के पार, गेहूं के साथ दालों, सरसों और श्री अन्न में भी बढ़त – कृषि एवं किसान कल्याण विभाग ने 5 दिसंबर 2025 तक हुई रबी फसलों के अंतर्गत बुवाई क्षेत्र कवरेज की प्रगति के ताजा आंकड़े जारी किए हैं। आंकड़ों के अनुसार, इस वर्ष कुल रबी फसलों की बुवाई 479 लाख हेक्टेयर से अधिक हुई, जो पिछले वर्ष 451.12 लाख हेक्टेयर थी। इसका मतलब है कि 2025-26 में कुल बुवाई क्षेत्र में 27.89 लाख हेक्टेयर की बढ़ोतरी हुई है।

Advertisement1
Advertisement

गेहूं और चावल:

गेहूं की बुवाई में सबसे अधिक बढ़त देखने को मिली है। इस वर्ष अभी तक 241.4 लाख हेक्टेयर में गेहूं बोया गया, जबकि पिछले वर्ष यह आंकड़ा 217.81 लाख हेक्टेयर था, यानी 23.59 लाख हेक्टेयर की वृद्धि। वहीं, चावल की बुवाई भी बढ़कर 10.98 लाख हेक्टेयर हो गई, जो पिछले वर्ष 9.86 लाख हेक्टेयर थी।

दालें:

दालों की कुल बुवाई इस वर्ष 106.21 लाख हेक्टेयर की गई है, जो पिछले वर्ष 105.78 लाख हेक्टेयर थी। इसमें मुख्य रूप से चने की बुवाई 77.84 लाख हेक्टेयर तक बढ़ी,  जबकि मसूर, मटर और कुलथी की दाल में हल्की कमी दर्ज की गई। उड़द की बुवाई में मामूली बढ़त हुई है, वहीं लैथाइरस और अन्य दालों की बुवाई में थोड़ी गिरावट देखने को मिली।

श्री अन्न एवं मोटे अनाज:

श्री अन्न और मोटे अनाज की कुल बुवाई 36.28 लाख हेक्टेयर में की गई है। इसमें ज्वार 18.08 लाख हेक्टेयर, मक्का 11.41 लाख हेक्टेयर और जौ 5.95 लाख हेक्टेयर बोया गया। छोटे बाजरे और रागी में मामूली बढ़ोतरी हुई है।

Advertisement8
Advertisement

रबी फसलों की बुवाई: 5 दिसंबर 2025 तक का डेटा

क्रम संख्याफ़सलसामान्य क्षेत्र (2019-20 से 2023-24)2025-26 बोया गया क्षेत्र2024-25 बोया गया क्षेत्र2025-26 में वृद्धि (+) / कमी (-)
1गेहूँ312.35241.4217.8123.59
2चावल42.9310.989.861.12
3दालें140.42106.21105.780.44
3Aग्राम100.9977.8475.162.68
3Bमसूर15.1312.9814-1.02
3Cखेत मटर6.57.187.85-0.67
3Dकुलथी1.981.41.65-0.25
3Eउड़द दाल6.161.841.670.17
3Fमूंग1.410.230.31-0.08
3Gलैथाइरस2.792.312.55-0.24
3Hअन्य दालें5.462.442.58-0.15
4श्री अन्ना एवं मोटे अनाज55.3336.2835.940.34
4Aज्वार24.6218.0818.56-0.48
4Bबाजरे0.590.080.1-0.02
4Cरागी0.720.640.460.18
4Dछोटे बाजरे0.160.120.090.03
4Eमक्का23.6111.4111.050.36
4Fजौ5.635.955.680.27
5तिलहन86.7884.1481.752.4
5Aरेपसीड और सरसों79.1779.8876.433.45
5Bमूंगफली3.691.82.3-0.5
5Cकुसुम0.720.690.490.2
5Dसूरजमुखी0.790.320.260.06
5Eतिल0.480.040.05-0.01
5Fअलसी1.931.272.07-0.79
5Gअन्य तेल के बीज00.140.15-0.01
 कुल फसलें637.81479.02451.1227.89
Advertisements
Advertisement3
Advertisement

आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture

Advertisement8
Advertisement
Advertisements
Advertisement5
Advertisement