कृषक जगत समाचार@ 5.00 PM: PM आवास योजना I ड्रैगन फ्रूट I केला निर्यात I डीएपी सब्सिडी I गरीबी मुक्त गांव I फसल बीमा
04 जनवरी 2025, नई दिल्ली: नमस्कार, आइए जानते हैं आज शाम 5 बजे तक कृषक जगत की 10 बड़ी खबरें…
1. प्रधानमंत्री आवास योजना में बड़े बदलाव: 2 करोड़ नए घरों का लक्ष्य
ग्रामीण विकास मंत्रालय ने देश में गरीबी मुक्त गांव बनाने का लक्ष्य तय किया है। मंत्रालय ने 2025 के लिए अपने कामकाज का रोडमैप प्रस्तुत करते हुए बताया कि सभी योजनाओं का सही तरीके से और समय पर क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाएगा। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के गरीबी मुक्त भारत के सपने को साकार करने के लिए ग्रामीण विकास मंत्रालय की यह कोशिश अहम मानी जा रही है। पूरी खबर पढ़े….
2. किसानों को प्रमाणित बीज से खेती करने के लिए प्रोत्साहित करें समितियांः श्री शाह
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने नई दिल्ली में भारतीय बीज सहकारी समिति लि. (BBSSL) की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में केन्द्रीय सहकारिता राज्यमंत्री श्री कृष्णपाल गुर्जर और श्री मुरलीधर मोहोल सचिव सहकारिता मंत्रालय, डॉ. आशीष कुमार भूटानी अतिरिक्त सचिव सहकारिता मंत्रालय, श्री पंकज कुमार बंसल और अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक, बीवीएसएसएल उपस्थित थे। पूरी खबर पढ़े….
3. भारत का केला निर्यात में 1 बिलियन डॉलर का लक्ष्य, रूस को प्रमुख बाजार के रूप में लक्ष्य बनाया
भारत ने केले के निर्यात को बढ़ावा देने के लिए रूस को एक प्रमुख बाजार के रूप में चिन्हित किया है और आने वाले सालो में $1 बिलियन का लक्ष्य निर्धारित किया है। यह पहल नीदरलैंड जैसे देशों को समुद्री मार्गों के जरिए सफल परीक्षण शिपमेंट के बाद आई है, जो ताजे फलों के निर्यात में पारंपरिक हवाई मालवाहक मार्गों से समुद्री मार्गों की ओर बदलाव को दर्शाती है। पूरी खबर पढ़े….
4. कैबिनेट ने डीएपी सब्सिडी विस्तार के लिए ₹3,850 करोड़ मंजूर किए, कुल राहत ₹6,475 करोड़ के पार
कृषि क्षेत्र को मजबूती देने के उद्देश्य से, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट ने डाय-अमोनियम फॉस्फेट (DAP) पर वन-टाइम स्पेशल पैकेज के विस्तार को मंजूरी दी है। यह निर्णय 1 जनवरी 2025 से प्रभावी होगा और अगले आदेश तक लागू रहेगा। इस विस्तार के लिए अनुमानित वित्तीय प्रावधान ₹3,850 करोड़ है, जो किसानों के लिए किफायती कीमतों पर DAP खाद की निरंतर उपलब्धता सुनिश्चित करेगा। पूरी खबर पढ़े….
5. गरीबी मुक्त गांव: शिवराज सिंह चौहान का 2025 का महत्वाकांक्षी लक्ष्य
भारत के ग्रामीण क्षेत्रों में बदलाव लाने के उद्देश्य से, ग्रामीण विकास मंत्रालय ने 2025 तक गरीबी मुक्त गांव बनाने का लक्ष्य रखा है। शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में मंत्रालय ने सरकारी योजनाओं के समयबद्ध क्रियान्वयन पर जोर दिया है। राजधानी में नए साल के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में चौहान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘गरीबी मुक्त भारत’ के विजन को साकार करने की महत्ता पर प्रकाश डाला। पूरी खबर पढ़े….
6. PM आवास योजना से 2 करोड़ नए घर: क्या हर जरूरतमंद को मिलेगा छत?
केंद्रीय ग्रामीण विकास और कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्यों के ग्रामीण विकास मंत्रियों के साथ एक अहम समीक्षा बैठक की। इस बैठक में ग्रामीण विकास सचिव श्री शैलेश कुमार सिंह और मंत्रालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे। बैठक का मुख्य उद्देश्य मंत्रालय की विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन की प्रगति की समीक्षा और सुधारात्मक कदम उठाने पर विचार करना था। पूरी खबर पढ़े….
7. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना: 2025 तक जारी रहेगी, सस्ती डीएपी- जानें कैबिनेट के अहम फैसले
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 2025-26 तक प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना और पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना को जारी रखने की मंजूरी दी है। इस योजना के लिए ₹69,515.71 करोड़ का बजट निर्धारित किया गया है। यह फैसला किसानों को प्राकृतिक आपदाओं से बचाने और उनकी आय को सुरक्षित करने के उद्देश्य से लिया गया है। पूरी खबर पढ़े….
8. फ़ैज़ अहमद किदवई नागरिक उड्डयन महानिदेशक नियुक्त
मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (ACC) ने श्री फ़ैज़ अहमद किदवई, आईएएस (मध्य प्रदेश: 1996) को नागरिक उड्डयन मंत्रालय के अंतर्गत नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) के महानिदेशक के रूप में नियुक्त करने की घोषणा की है। पूरी खबर पढ़े….
9. केन-बेतवा नदी जोड़ने की परियोजना
नदियों को आपस में जोड़ने की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि रिटिश औपनिवेशिक शासन के दौरान मद्रास प्रेसीडेंसी के मुख्य अभियंता सर आर्थर कॉटन ने पहली बार 1919 में नदियों को जोड़ने का प्रस्ताव रखा था। स्वतंत्रता के बाद, लेकिन भारतीय नदियों को आपस में जोड़ने के विचार को कुछ दशक पहले एम. विश्वेश्वरैया, के.एल. राव और डी.जे. दस्तूर द्वारा स्वतंत्र रूप से पुनर्जीवित किया गया था। पूरी खबर पढ़े….
10. ड्रैगन फ्रूट खेती की महत्वपूर्ण जानकारी
ड्रैगन फ्रूट एक उष्णकटिबंधीय फल है जो हाल के वर्षों में तेजी से लोकप्रिय हो गया है। ड्रैगन फ्रूट ‘हिलोसेरियस कैक्टस’ के पादप पर उगता है, जिसे होनोलूलू क्वीन के नाम से भी जाना जाता है, उष्णकटिबंधीय क्षेत्रों में मिलेंगे। पौधे का नाम ग्रीक शब्द “हाइले” से आया है, जिसका अर्थ है “वुडी,” और लैटिन शब्द “सेरेस“, जिसका अर्थ है “मोम” बाहर से, फल गुलाबी, लाल या पीले रंग के बल्ब के रूप में दिखाई देता है, पूरी खबर पढ़े….