राष्ट्रीय कृषि समाचार (National Agriculture News)

बस दो दिन का इंतजार! 2 अगस्त को PM मोदी करेंगे अगली किस्त जारी, मंत्री शिवराज ने किसानों को किया आमंत्रित

31 जुलाई 2025, नई दिल्ली: बस दो दिन का इंतजार! 2 अगस्त को PM मोदी करेंगे अगली किस्त जारी, मंत्री शिवराज ने किसानों को किया आमंत्रित – प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त 2 अगस्त को किसानों के खातों में भेजी जाएगी। इसको लेकर केंद्र सरकार ने तैयारियां तेज कर दी हैं। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री  शिवराज सिंह चौहान ने इस विषय पर एक उच्चस्तरीय बैठक की। साथ ही, उन्होंने एक वीडियो संदेश के माध्यम से देशभर के किसानों से इस विशेष अवसर से जुड़ने की अपील भी की।

शिवराज ने किसानों को दिया वीडियो संदेश

अपने वीडियो संदेश में शिवराज सिंह चौहान ने कहा, “प्रिय! किसान भाइयों और बहनों, आप सबको प्रणाम। खरीफ की फसल अच्छी होगी। लेकिन इस बीच एक और अच्छी खबर है कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी 2 अगस्त को ठीक 11 बजे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की राशि आपके खाते में डालने वाले हैं। इस अवसर पर वह आपसे जुड़कर बात भी करेंगे। इसलिए आप सबसे मेरी प्रार्थना है कि 2 अगस्त ठीक 11 बजे आप प्रधानमंत्री जी के किसी न किसी कार्यक्रम से जरूर जुड़िए।”

https://x.com/PIBAgriculture/status/1950469022627021220?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1950469022627021220%7Ctwgr%5E4d11d20180dfc3c4e147a201a705dc7e6395b0e2%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.pib.gov.in%2FPressReleasePage.aspx%3FPRID%3D2150066

देशभर में होंगे कार्यक्रम, पीएम से जुड़ने की अपील

मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि यह कार्यक्रम देशव्यापी स्तर पर आयोजित किया जाएगा। यह आयोजन निम्न स्थानों पर होगा-
1. हर गांव में
2. कृषि विज्ञान केंद्रों पर
3. ICAR संस्थानों में
4. एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटीज में
5. मंडियों में
6. पैक्स मुख्यालयों में

मंत्री शिवराज ने किसानों से अनुरोध किया कि वे अपने नजदीकी कार्यक्रम स्थल की जानकारी प्राप्त करें और वहां पर जाकर सीधे प्रधानमंत्री से जुड़ें।

देशभर में चलेगा लाभ पहुंचाने का विशेष अभियान

इस बार की किस्त के लिए सरकार ने एक विशेष अभियान मोड में तैयारी की है ताकि योजना का लाभ सीधे किसानों के खातों तक पहुंचाया जा सके। हर राज्य को इसकी तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.global-agriculture.com

Advertisements