राष्ट्रीय कृषि समाचार (National Agriculture News)

17 सितंबर तक भारत में बारिश संबंधी गतिविधयों में वृद्धि हो सकती है

15 सितंबर -विदर्भ और 16 सितंबर-मराठवाड़ा में भारी बारिश की संभावना

14 सितंबर 2020, नई दिल्ली। 17 सितंबर तक भारत में बारिश संबंधी गतिविधयों में वृद्धि हो सकती हैभारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के राष्ट्रीय केन्द्र, नई दिल्ली के अनुसार : उत्तरी आंध्र प्रदेश तट से दूर पश्चिम बंगाल की खाड़ी में एक कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है। इसके अगले 2-3 दिनों के दौरान तेलंगाना में मध्य भारत की ओर और पश्चिम-उत्तर की ओर बढ़ने की संभावना है। इन परिस्थितियों के कारण 15 सितंबर को विदर्भ और 16 सितंबर को मराठवाड़ा में व्यापक रूप से भारी से अत्यधिक भारी बारिश होने की संभावना है।

महत्वपूर्ण खबर : 40,000 करोड़ रुपये के निवेश से नए फ़र्टिलाइज़र कारखाने लग रहे हैं : श्री गौड़ा

भारी बारिश की वजह से स्थानीय सड़कों पर बाढ़ जैसा पानी बह सकता है जिसकी वजह से निचले इलाकों में जलभराव जैसी स्थिति पैदा हो सकती है और इस क्षेत्र के शहरी इलाकों में अंडरपासों को बंद किया जा सकता है। भारी बारिश के कारण दृश्यता में कमी भी आ सकती है। बड़े शहरों में सड़कों पर जलजभराव के कारण यातायात में व्यवधान हो सकता है जिससे यात्रा में अतिरिक्त समय लग सकता है।

जिला स्तर पर चेतावनी के लिए राज्य स्तर पर आईएमडी के मौसम विज्ञान केन्द्रों/क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केन्द्रों की वेबसाइट ) और राष्ट्रीय वेबसाइट (https://mausam.imd.gov.in/) पर जाएं।

सलाह

  • अपने गंतव्य के लिए रवाना होने से पहले अपने मार्ग पर यातायात की स्थिति को चैक कर लें।
  • इस संबंध में जारी की गई किसी भी यातायात दिशा- निर्देशों का पालन करें।
  • उन क्षेत्रों में जाने से बचें, जहां अक्सर जलभराव की समस्या का सामना करना पड़ता है।
  • कमजोर इमारतों में रहने से बचें।

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *