राष्ट्रीय कृषि समाचार (National Agriculture News)

पटना में 18वें गाजरघास जागरूकता सप्ताह का शुभारंभ

18 अगस्त 2023, पटना: पटना में 18वें गाजरघास जागरूकता सप्ताह का शुभारंभ – भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद का पूर्वी अनुसंधान परिसर, पटना में आज 16 से 22 अगस्त, 2023 तक चलने वाले “18वें गाजरघास जागरूकता सप्ताह” का शुभारंभ हुआ। इस उपलक्ष्य पर उपस्थित सभी वैज्ञानिकों ने गाजरघास के प्रबंधन के विभिन्न तरीकों पर चर्चा की। जैव नियंत्रण कीट एवं प्रतिस्पर्धी पौधों का एकीकृत उपयोग कर गाजरघास का प्रभावी प्रबंधन किया जा सकता है। कार्यक्रम में उपस्थित संस्थान के निदेशक डॉ. अनुप दास ने इस घास का सामुदायिक प्रयास के माध्यम से नियंत्रण करने पर जोर दिया।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Advertisements