भारत में आया जीएम सोयाबीन; सोपा ने जताई चिंता
14 सितम्बर 2022, नई दिल्ली: भारत में आया जीएम सोयाबीन; सोपा ने जताई चिंता – सोयाबीन प्रोसेसर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (SOPA) ने भारत में आयात की गई सोयाबीन की एक खेप पर चिंता जाहिर की जिसमें आनुवंशिक रूप से संशोधित (GM – Genetically Modified) जीएम सोयाबीन है जो भारतीय विदेश व्यापार नीति के अनुसार आयात के नियमों के तहत प्रतिबंधित है।
श्री प्रमोद मेहरदा, संयुक्त सचिव, पौध संरक्षण और संगरोध कृषि मंत्रालय को भेजे गए एक लिखित अभ्यावेदन में, सोपा ने पोत का विवरण, बंदरगाह जहाँ माल उतारा गया , आयातित वस्तु, उसकी मात्रा के साथ-साथ इम्पोर्टर के विवरण साझा किए हैं।
जीएम सोयाबीन का आयात करने वाली बहुत सी कंपनियां हैं, हालांकि SOPA ने जांच के लिए प्राधिकरण को एक खेप के विवरण को हाइलाइट किया। बताया जाता है कि इस खेप में लगभग 17 हजार मीट्रिक टन जीएम सोयाबीन का आयात मेक इंडिया इंपेक्स, मुंबई द्वारा किया गया था।
एसोसिएशन के कार्यकारी निदेशक, श्री डी.एन. पाठक ने प्राधिकरण से अवैध आयात के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा है क्योंकि अगर आयात की अनुमति दी गई तो आने वाले समय में भारत में सोयाबीन की खेती नष्ट हो जाएगी।
महत्वपूर्ण खबर: 6 जिलों में अति भारी वर्षा की संभावना
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम )