National News (राष्ट्रीय कृषि समाचार)

किसानों को लाभ पहुंचाने में सहकारिता क्षेत्र महत्वपूर्णः श्री तोमर

Share

04 दिसम्बर 2023, नई दिल्ली: किसानों को लाभ पहुंचाने में सहकारिता क्षेत्र महत्वपूर्णः श्री तोमर – केंद्रीय कृषि मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर के मुख्य आतिथ्य में सहकार भारती द्वारा आयोजित दो दिवसीय क्रेडिट सोसायटी राष्ट्रीय अधिवेशन का शुभारंभ शनिवार को पूसा मेला मैदान, दिल्ली में हुआ। इस दौरान श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि किसी भी क्षेत्र के विकास के लिए ईमानदार नुमाइंदगी करने वाला संगठन जरूरी होता है और सहकार भारती इस दिशा में बेहतर काम करने वाला संगठन है।

श्री तोमर ने कहा कि हम सब यह भली-भांति जानते हैं कि बिना संस्कार के सहकार नहीं होता और बिना सहकार के उन्नति नहीं होती है। सहकार भारती, सहकारिता के क्षेत्र में समर्पित सेवाएं दे रही है। इसका उद्देश्य संस्कार से सहकार को आगे बढ़ाना है।

श्री तोमर ने आगे कहा कि सहकार का भाव हमारे संस्कार में होने के बाद भी आजादी के 75 वर्ष बाद यह यात्रा अधूरी है क्योंकि पहले काम करने वाले नेतृत्व में दृष्टि का अभाव था। नीति-नीयत की कमी थी लेकिन आज देश में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जैसा सशक्त नेतृत्व है। उनके नेतृत्व में ऐसी सरकार काम कर रही है जिसकी दूर की दृष्टि है, पक्का इरादा है और आगे बढऩे का जज्बा है।

श्री मोदी ने अलग मंत्रालय बनाने का किया महत्वपूर्ण काम

इसके अलावा श्री तोमर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पशुपालन, मत्स्यपालन, कौशल विकास और सहकारिता के लिए अलग मंत्रालय बनाने का महत्वपूर्ण काम किया है। सहकारिता का अलग मंत्रालय बनने के बाद श्री अमित शाह के नेतृत्व में जिस तरह से सहकारिता क्षेत्र की प्रगति का काम हो रहा है, उस से आने वाले समय में इस क्षेत्र में आमूलचूल परिवर्तन दिखाई देगा  साथ ही सब में सहकारिता का भाव भी उत्पन्न होगा।

कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री श्री तोमर ने ध्येय गीत लांच किया व स्मारिका का विमोचन किया। केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री श्री बी.एल. वर्मा, अधिवेशन के स्वागताध्यक्ष सहकार भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष,श्री राधेश्याम चांडक आदि भी उपस्थित थे।

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम)

Share
Advertisements