राष्ट्रीय कृषि समाचार (National Agriculture News)

किसानों को प्रमाणित बीज से खेती करने के लिए प्रोत्साहित करें समितियांः श्री शाह

02 जनवरी 2025, नई दिल्ली: किसानों को प्रमाणित बीज से खेती करने के लिए प्रोत्साहित करें समितियांः श्री शाह – केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने नई दिल्ली में भारतीय बीज सहकारी समिति लि. (BBSSL) की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में केन्द्रीय सहकारिता राज्यमंत्री श्री कृष्णपाल गुर्जर और श्री मुरलीधर मोहोल सचिव सहकारिता मंत्रालय, डॉ. आशीष कुमार भूटानी अतिरिक्त सचिव सहकारिता मंत्रालय, श्री पंकज कुमार बंसल और अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक, बीवीएसएसएल उपस्थित थे।

केन्द्रीय सहकारिता मंत्री ने कहा कि इफको और कुंभको को अपनी प्रयोगशालाओं को आदर्श और सर्वश्रेष्ठ प्रयोगशाला बनाने की दिशा में प्रयास करने चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी सहकारी संस्थाओं को सभी किसानों को प्रमाणित बीज से खेती करने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए।

Advertisement
Advertisement

श्री शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री के ‘सहकार से समृद्धि’ और किसानों को समृद्ध बनाने के विजन को साकार करने की दिशा में भारतीय सहकारी समिति लि. की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने बैठक में बीवीएसएसएल द्वारा वर्ष 2025-26 में और 20,000 समितियों को जोड़ने का लक्ष्य रखा। श्री शाह ने कहा कि बीबीएसएसएल को बीज उत्पादन के लिए पानी और कीटनाशक के उपयोग को कम करने पर अधिक ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि छोटे किसानों की उपज उच्चतम हो और उनकी फसल की परिपक्वता की अवधि अधिक हो इस दिशा में काम करे।

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि बीवीएसएसएल भारत के परंपरागत ‘मीठे’ बीजों के संग्रहण और संरक्षण की दिशा में तेजी से काम कर रहा है।

Advertisement8
Advertisement

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

Advertisement8
Advertisement

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements
Advertisement5
Advertisement