National News (राष्ट्रीय कृषि समाचार)

पंजाब के बाद अब हरियाणा ने भी 10 कीटनाशकों पर लगाया प्रतिबंध

Share

23 अगस्त 2022, नई दिल्ली: पंजाब के बाद अब हरियाणा  ने भी 10 कीटनाशकों पर लगाया प्रतिबंध – बासमती चावल के निर्यात को सुगम बनाने  के लिए हरियाणा सरकार ने भी 10 कीटनाशकों पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा कर दी है । राज्य सरकार द्वारा  जारी एक अधिसूचना में उल्लेख किया गया है, “इन कीटनाशकों की बिक्री, स्टॉक, वितरण और उपयोग बासमती चावल उत्पादकों के हित में नहीं है। अधिकारियों द्वारा निर्धारित अधिकतम अवशेष स्तर (MRL) की तुलना में अधिक कीटनाशक अवशिष्ट का जोखिम है।” हरियाणा कृषि विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ सुमिता मिश्रा ने यह आदेश जारी किया है ।

उल्लेखनीय है कि पंजाब सरकार ने बासमती चावल के निर्यात को बचाने के लिए 12 अगस्त 2022 को 60 दिनों के लिए 10 कीटनाशकों पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की थी। कृषि उत्पादों के निर्यात के लिए जिम्मेदार  संस्था  कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (एपीडा) के अनुरोध के बाद कीनाशकों पर प्रतिबन्ध के ये आदेश जारी किये गए हैं ।

हरियाणा सरकार द्वारा प्रतिबंधित कीटनाशकों की सूची
क्रमांक कीटनाशक
1Acephate
2Buprofenzin
3Chloropyriphos
4Methamidophos
5Propioconazole
6Thaimethoxam
7Profenofos
8Isoprothiolane
9Carbendazim
10Tricyclazole
पंजाब के बाद अब हरियाणा ने भी 10 कीटनाशकों पर लगाया प्रतिबंध

प्रतिबन्ध के विरोध में आगे आयी संस्था क्रॉप केयर फेडरेशन ऑफ इंडिया (सीसीएफआई) के वरिष्ठ सलाहकार श्री हरीश मेहता ने कृषक जगत को बताया, “आदेश कृषक समुदाय के हितों के खिलाफ है और इससे कृषि उत्पादन प्रभावित होगा। यह  आदेश स्पष्ट रूप से मनमाना है और कीटनाशक अधिनियम  धारा 26 के साथ धारा 27  के प्रावधानों का भी उल्लंघन करता है।”

महत्वपूर्ण खबर: सोयाबीन में पीला मोज़ेक रोग के नियंत्रण के लिए सलाह

सीसीएफआई ने हरियाणा के कृषि सचिव और भारत सरकार के  कृषि सचिव श्री मनोज आहूजा और संयुक्त सचिव पौध संरक्षण डॉ प्रमोद कुमार मेहरदा को एक पत्र भेजकर उल्लेख किया है कि यह प्रतिबंध फसल सुरक्षा के मौजूदा उपायों  को कैसे बाधित करेगा।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़ ,  टेलीग्राम )

Share
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *