राष्ट्रीय कृषि समाचार (National Agriculture News)

देश में कोविड के 60 से 70 प्रतिशत मामले पांच राज्यों में

07 सितंबर 2020, नई दिल्ली। देश में कोविड के 60 से 70 प्रतिशत मामले पांच राज्यों में देश में कोविड संक्रमण के कुल मामलों में से 60 प्रतिशत अकेले पांच राज्यों में हैं। इनमें 21.6 प्रतिशत मामलों के साथ महाराष्ट्र शीर्ष पर है। इसके बाद (11.8%) के साथ आंध्र प्रदेश, (11.0%) के साथ तमिलनाडु, (9.5%) के साथ कर्नाटक और (6.3%) के साथ उत्तर प्रदेश क्रमश: दूसरे, तीसरे, चौथे और पांचवें स्थान पर है।

महत्वपूर्ण खबर : हरियाणा सरकार का कृषि उद्योग पर जोर

देश में कोविड के सक्रिय मामलों का सबसे ज्यादा 26.76 प्रतिशत भी महाराष्ट्र में ही है इसके बाद (11.30%) के साथ आंध्र प्रदेश, (11.25%) के साथ कर्नाटक, (6.98%) के साथ उत्तर प्रदेश और (5.83%) के साथ तमिलनाडु का स्थान है। देश में कोविड के कुल सक्रिय मामलों का अकेले 62 प्रतिशत इन पांच राज्यों में है।

देश में कोविड से ठीक होने वालों की संख्या में निरंतर वृद्धि हो रही है और इसके साथ ही आज यह आंकड़ा 32.5 लाख को पार कर गया। पिछले 24 घंटों के दौरान 69,564 रोगियों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई जिसके परिणामस्वरूप ठीक होने वालों की संख्या 77.31 प्रतिशत पर पहुंच गई ।

कोविड से मरने वालों की दर भी घटते हुए आज 1.70 प्रतिशत पर आ गई। घरों और उपचार केन्द्रों में मरीजों को अलग से रखने की व्यवस्था की बेहतर निगरानी तथा प्रभावी मानक देखभाल प्रोटोकॉल अपनाए जाने के उपायों ने कोविड से हल्के या मामूली रूप से सं​क्रमित लोगों के ठीक होने में काफी मदद की।

Advertisements