राष्ट्रीय कृषि समाचार (National Agriculture News)

एचआईएल द्वारा जाम्बिया को मलेरिया नियंत्रण के लिए 114.2 मी.टन डीडीटी

09 सितंबर 2020, नई दिल्ली। एचआईएल द्वारा जाम्बिया को मलेरिया नियंत्रण के लिए 114.2 मी.टन डीडीटीएचआईएल (इंडिया) लिमिटेड ने जाम्बिया को मलेरिया नियंत्रण कार्यक्रम के लिए 114.2 मीट्रिक टन डीडीटी 75 प्रतिशत wp की सप्लाई  की है। एचआईएल के प्रबंध निदेशक श्री एम.पी मोहंती ने कहा कि जाम्बिया के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय से प्राप्‍त 307 मीट्रिक टन डीडीटी आपूर्ति के आदेश का  यह आखिरी चरण है। एचआईएल ने अभी हाल में दक्षिण अफ्रीका को 20.6 मीट्रिक टन डीडीटी की आपूर्ति की है और जिम्‍बाब्वे को 129 मीट्रिक टन सप्लाई प्रगति पर है।

महत्वपूर्ण खबर : भारत ने 5 करोड़ कोविड जाँच की

एचआईएल (इंडिया) विश्‍व में डीडीटी का एकमात्र निर्माता है। यह कंपनी मलेरिया नियंत्रण के लिए स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण मंत्रालय को डीडीटी की आपूर्ति और उत्‍पादन के लिए वर्ष 1954 में स्‍थापित की गई थी। वर्ष 2019-20 में इस उत्‍पाद की देश के 20 राज्‍यों को आपूर्ति की गई थी। यह कंप‍नी कई अफ्रीकी देशों को भी डीडीटी का निर्यात कर रही है।

मलेरिया दुनियाभर की प्रमुख जन स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍याओं में से एक है। विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन मलेरिया के मच्‍छरों की समस्‍या से निपटने के लिए डीडीटी को एक कुशल आईआरएस रसायन के रूप में सिफारिश करता है। इस उत्‍पाद का दक्षिण अफ्रीका, जिम्‍बाब्वे, जाम्बिया, नामिबिया, मोजाम्बिक जैसे दक्षिणी अफ्रीकी देशों में व्‍यापक रूप से उपयोग किया जाता है।

Advertisements