VST टिलर्स की तिमाही रिपोर्ट जारी, कारोबार में 29% की बढ़त
11 फ़रवरी 2025, नई दिल्ली: VST टिलर्स की तिमाही रिपोर्ट जारी, कारोबार में 29% की बढ़त – भारत की कृषि उपकरण निर्माता कंपनी वीएसटी टिलर्स ट्रैक्टर्स लिमिटेड (VST) ने अपनी वित्तीय रिपोर्ट जारी की, जिसमें 31 दिसंबर 2024 को समाप्त तिमाही और नौ महीनों के नतीजे शामिल हैं।
तीसरी तिमाही में वीएसटी का कुल कारोबार ₹219.10 करोड़ रहा, जो पिछले साल की इसी तिमाही के ₹169.96 करोड़ की तुलना में 29% अधिक है। वहीं, ऑपरेशनल EBITDA (आय पूर्व ब्याज, कर, मूल्यह्रास और परिशोधन) ₹19.55 करोड़ रहा, जो पिछले साल की तुलना में 104% की बढ़ोतरी है (पिछले वर्ष: ₹9.54 करोड़)। हालांकि, कंपनी का कर पूर्व लाभ (PBT) ₹3.84 करोड़ रहा, जो पिछले साल की इसी तिमाही के ₹20.33 करोड़ की तुलना में 81% कम है। इसका मुख्य कारण निवेश पर मार्क-टू-मार्केट घाटा है, जो इस तिमाही में ₹11.04 करोड़ रहा, जबकि पिछले साल Q3 में कंपनी को ₹15.42 करोड़ का लाभ हुआ था।
वित्त वर्ष के नौ महीनों की बात करें तो कंपनी का कुल कारोबार ₹693.12 करोड़ रहा, जो पिछले साल की इसी अवधि के ₹694.61 करोड़ के लगभग बराबर है। कर पूर्व लाभ (PBT) ₹89.32 करोड़ रहा, जबकि पिछले साल यह ₹112.58 करोड़ था। वहीं, शुद्ध लाभ (PAT) ₹69.49 करोड़ रहा, जो पिछले साल की तुलना में कम है (पिछले वर्ष: ₹86.39 करोड़)।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: