ग्रोमोर नैनो डीएपी लकी ड्रॉ: मप्र के रिटेलरों को मिला देश-विदेश की यात्रा का मौका
06 अप्रैल 2025, इंदौर: ग्रोमोर नैनो डीएपी लकी ड्रॉ: मप्र के रिटेलरों को मिला देश-विदेश की यात्रा का मौका – देश की प्रसिद्ध कंपनी कोरोमंडल इंटरनेशनल लि. द्वारा ग्रोमोर नैनो डीएपी लकी ड्रॉ का आयोजन किया गया था, जिसमें ग्रोमोर नैनो डीएपी की खरीदी करने पर जहां किसानों को 1, 2 और 3 ग्राम के सोने के सिक्के जीतने का मौका दिया गया था , वहीं खुदरा विक्रेताओं ( रिटेलरों ) को नैनो डीएपी की बिक्री पर लकी ड्रॉ में देश -विदेश की यात्रा का मौका दिया गया था। गत दिनों संपन्न हुए लकी ड्रॉ में मध्यप्रदेश के भाग्यशाली खुदरा विक्रेताओं ( रिटेलरों ) को देश -विदेश की यात्रा का मौका मिला है।
कोरोमंडल के जनरल मैनेजर एंड रीजनल बिजनेस हेड (सेन्ट्रल डिवीजन ) श्री विवेक शर्मा , असिस्टेंट जनरल मैनेजर ( नैनो डीएपी) श्री सर्वेश कुमार और मार्केटिंग मैनेजर खुशबू कुमारी ने बताया कि ग्रोमोर नैनो डीएपी लकी ड्रॉ योजना में जहां किसानों को 1, 2 और 3 ग्राम के सोने के सिक्के जीतने का मौका मिला , वहीं कंपनी द्वारा खुदरा विक्रेताओं ( रिटेलरों ) को नैनो डीएपी की बिक्री पर लकी ड्रॉ में देश -विदेश की यात्रा का मौका दिया गया था। पिछले दिनों संपन्न हुए लकी ड्रॉ में मध्यप्रदेश के भाग्यशाली 4 खुदरा विक्रेताओं ( रिटेलरों ) को विदेश यात्रा का तथा 5 विक्रेताओं को देश के प्रमुख पर्यटन स्थलों की यात्रा का मौका मिला है, जिनका विवरण इस प्रकार है –
मप्र के भाग्यशाली लकी ड्रॉ पुरस्कार विजेता रिटेलर – (विदेश यात्रा ) -विराज एग्रो ,मारु फर्टिलाइज़र एन्ड केमिकल लि. चौरे कृषि केंद्र और डीके कृषि सेवा केंद्र शामिल हैं। जबकि (देश यात्रा ) में धाकड़ खाद-बीज भंडार ,कमल बीज भंडार ,शंखेश्वर ट्रेडर्स , अंजाना कृषि सेवा केंद्र और पारस कृषि केंद्र शामिल हैं।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: