कम्पनी समाचार (Industry News)

वर्डेसियन लाइफ साइंसेज सितंबर में आगरा और अलीगढ़ में करेगा आलू सेमिनार का आयोजन

13 सितम्बर 2025, नई दिल्ली: वर्डेसियन लाइफ साइंसेज सितंबर में आगरा और अलीगढ़ में करेगा आलू सेमिनार का आयोजन – वर्डेसियन लाइफ साइंसेज (Verdesian Life Sciences) इस महीने उत्तर प्रदेश में आलू फसल पर केंद्रित दो सेमिनार आयोजित करने जा रहा है। पहला सेमिनार 22 सितम्बर 2025 को होटल रैडिसन, आगरा में होगा और दूसरा सेमिनार 23 सितम्बर 2025 को होटल रामाडा, अलीगढ़ में आयोजित किया जाएगा।

इन सेमिनारों का उद्देश्य आलू उत्पादन से जुड़े सभी हितधारकों – प्रगतिशील किसान, प्रोसेसर, कोल्ड स्टोरेज संचालक और एग्रो-इनपुट पार्टनर – को एक मंच पर लाना है। इस दौरान विशेषज्ञ वक्ता किसानों के साथ आलू की खेती में आने वाली चुनौतियों और नई तकनीकों पर चर्चा करेंगे।

कार्यक्रम में वर्डेसियन लाइफ साइंसेज से जुड़े डॉ. माइक, और कंपनी के एपीएसी रीजन के प्रबंध निदेशक श्री आर. के. गोयल सहित अन्य उद्योग विशेषज्ञ अपने विचार साझा करेंगे। कंपनी का कहना है कि इन सत्रों में आलू की खेती को अधिक उपजाऊ, टिकाऊ और लाभकारी बनाने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।

वर्डेसियन लाइफ साइंसेज का मानना है कि सही तकनीक और वैज्ञानिक उपाय अपनाकर किसान अपनी आलू की पैदावार और मुनाफे को बढ़ा सकते हैं। इन सेमिनारों के जरिए कंपनी किसानों को नई जानकारी और समाधान उपलब्ध कराना चाहती है ताकि वे आगामी सीजन में बेहतर नतीजे हासिल कर सकें।

आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture

Advertisements