अदामा ने नया प्रोडक्ट अपटर्न लांच किया
07 जून 2025, इंदौर: अदामा ने नया प्रोडक्ट अपटर्न लांच किया – देश की प्रतिष्ठित बहुराष्ट्रीय कंपनी अदामा इंडिया प्रा. लि. द्वारा गत दिनों इंदौर में डीलर / डिस्ट्रीब्यूटर मीटिंग का आयोजन किया गया , जिसमें कम्पनी के सेल्स डायरेक्टर श्री रमेश रेड्डी , बिजनेस हेड (वेस्ट ) श्री प्रमोद सूर्यवंशी ,जनरल मैनेजर ( एमपी ) श्री अजय गुप्ता , प्रोडक्ट मैनेजर ( विडिसाइड्स ) श्री अशोक मुड्डा , रीजनल मैनेजर्स (मालवा रीजन ) राकेश द्विवेदी , (इंदौर रीजन ) श्री अनंत धुर्वे , (निमाड़ रीजन ) श्री झंवर पटेल , मार्केट डेवलपमेंट मैनेजर , अदामा टीम सहित बड़ी संख्या में डीलर / डिस्ट्रीब्यूटर मौजूद थे। इस दौरान कम्पनी द्वारा नया खरपतवार नाशक उत्पाद अपटर्न लांच किया गया।
कार्यक्रम में श्री रेड्डी ने कम्पनी परिचय एवं व्यावसायिक सहयोगियों के लिए कम्पनी की नीति एवं दृष्टिकोण पर प्रकाश डाला , वहीं श्री सूर्यवंशी ने कम्पनी की आगामी कार्य योजना की विस्तार से जानकारी दी। श्री मुड्डा ने बताया कि अपटर्न फोमेसाफेन और प्रोपेक्विज़ाफॉप का उन्नत मिश्रण है,जो अधिक कार्यकुशलता से चौड़ी और संकरी पत्ती वाले खरपतवारों पर प्रभावी नियंत्रण करता है। अदामा का नया उत्पाद अपटर्न जहां फसल को खरपतवारों से मुक्ति दिलाता है , वहीं किसानों को मन की शांति भी प्रदान करता है। इस वर्ष फरवरी से अप्रैल के बीच मूंग में अपटर्न के ट्रायल किए गए थे , जिसमें क्षेत्रीय विक्रेताओं ने इसकी रिपोर्ट को संतोषजनक बताया। आपने अपटर्न की विशेषताओं और लाभ को भी रेखांकित किया , जो इस प्रकार है –
अपटर्न की विशेषताएं और लाभ : व्यापक कार्यविधि के तहत यह चौड़ी और संकरी पत्ती के खरपतवारों पर एक साथ नियंत्रण करता है। इसका लाभ यह होता है कि चौड़ी और संकरी पत्ती के खरपतवारों के लिए अलग से छिड़काव करने की आवश्यकता नहीं होती है। जबकि अंतर प्रभावी कार्यविधि में पौधों के ऊतकों के माध्यम से स्थानांतरित होता है , इसका नतीजा यह होता है कि पौधों में कुछ समय में पूरे खरपतवार पर नियंत्रण हो जाता है। यह लम्बी अवधि तक खरपतवारों पर नियंत्रण करता है , जिससे लम्बे समय तक खरपतवारों की पुनर्वृद्धि नहीं होती है और किसानों को बार- बार के छिड़काव से मुक्ति मिल जाती है। यह बट्टा और बोखनी जैसे जटिल खरपतवारों पर भी नियंत्रण करता है ,इससे किसानों को मानसिक शांति मिलती है। 2 -3 पत्ती की अवस्था वाले खरपतवारों में इसके इस्तेमाल की अनुशंसा की गई है।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: