कम्पनी समाचार (Industry News)

राजस्थान के छोटे किसानों के लिए मुफ्त ट्रैक्टर रेंटल योजना: टैफे

24 जून 2021, राजस्थान ।  टैफे ने राजस्थान के छोटे किसानों के लिए मुफ्त ट्रैक्टर रेंटल योजना की घोषणा की –  विश्व की तीसरी सबसे बड़े ट्रैक्टर निर्माता, टैफे – ट्रैक्टर्स एंड फार्म इक्विपमेंट लि. ने कोविड महामारी की दूसरी लहर के बीच राजस्थान के छोटे किसानों को खेती के इस महत्वपूर्ण समय में सहायता पहुँचाने के लिए मुफ़्त ट्रैक्टर रेन्टल स्कीम की घोषणा की। टैफे द्वारा किसान समुदाय और सरकार को सहयोग देने का यह लगातार दूसरा साल है।

बता दें कि टैफे ने लगातार दूसरे साल इस अनोखी और लोकप्रिय मुफ़्त ट्रैक्टर रेन्टल स्कीम को पेश किया है। इस स्कीम के अंतर्गत पिछले साल अकेले राजस्थान में छोटे और सीमांत किसानों को 1 लाख घंटों से अधिक की नि:शुल्क रेंटल सेवा प्रदान कीगई तथा 70,100 एकड़ से अधिक की जुताई हुई, वहीं पूरे भारत में 213,500 एकड़ से अधिक मुफ़्त खेती कराई गई। यह स्कीम राजस्थान के सभी जिलों में 1 जून से 31 जुलाई , 2021 तक, 60 दिनों की अवधि के लिए उपलब्ध है। इस दौरान,एक हेक्टेयर या उससे कम भूमि वाले छोटे किसानों के कृषि कार्य हेतु, टैफे 41,800 से अधिक मैसी फ़ग्र्यूसन और आयशर ट्रैक्टर तथा 1,16,700 कृषि उपकरण, बिना किसी किराए के एकदम मुफ्त उपलब्ध कराएगा।
टैफे की चेयरमैन और प्रबंध निदेशक – मल्लिका श्रीनिवासन ने कहा, कोरोना महामारी ने फसल चक्र के इस महत्वपूर्ण समय में ग्रामीण क्षेत्रों में कामकाज को एकदम ठप कर दिया है। ऐसे में किसानों की सहायता हेतु, हम एक बार फिर छोटे और सीमांत किसानों के लिए मुफ़्त ट्रैक्टर रेन्टल योजना प्रदान कर रहे हैं। राजस्थान सरकार के निरंतर सहयोग के साथ, टैफे कृषि के इस नाज़ुक समय में किसानों की मदद के लिए खेती के उपकरणों के साथ मैसी फ़ग्र्यूसन और आयशर ट्रैक्टरों को उपलब्ध कराएगा।

टैफे की चैयरमेन द्वारा किसान समुदाय के हित पर अपना ध्यान केंद्रित करने के लिए मुख्यमंत्री के प्रति कृतज्ञता और मुफ्त ट्रैक्टर रेन्टल स्कीम को अपना समर्थन देने के लिए कृषि मंत्री और कृषि विभाग के प्रति आभार व्यक्त किया गया। किसान टैफे के जेफार्म सर्विसेज़ ऐप या टोल-फ्री हेल्पलाइन 1800-4200-100 का उपयोग कर ट्रैक्टर या कृषि उपकरण किराए पर ले सकते हैं। यह योजना राजस्थान के कृषि विभाग और उनके जिला अधिकारियों के सहयोग से लागू की जाएगी।

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *