कम्पनी समाचार (Industry News)

राबिया लाइब्रेरी की ओर से गरीब परिवारों को साबुन ,बिस्किट ओर फल वितरित

कसरावद 6 अप्रैल 2020। करोना वायरस संक्रमण रोकने का प्रभावी उपाय है बार बार साबुन से हाथ धोना ।

बिया लाइब्रेरी की ओर से गरीब परिवारों को साबुन ,बिस्किट ओर फल वितरित

राबिया फाउंडेशन कसरावद की ओर से नगर के गरीब परिवारों को आज साबुन वितरित किए गए। राबिया फाउंडेशन के संचालक आदिल खान ने बताया कि कसरावद के पांच सौ गरीब परिवारों में साबुन के साथ ही बच्चो को बिस्किट ओर फल भी वितरित किए गए। इन परिवारों को संक्रमण से बचाव के लिए दिन में कई बार साबुन से बीस मिनिट तक हाथ धोने ,घर में स्वच्छता रखने की समझाइश दी गई ।श्री आदिल खान ने वितरण में स्थानीय प्रशासन के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया ।

औषधीय पौधों का महत्व

 

Advertisements