कम्पनी समाचार (Industry News)

जून में मांग खुलने से ट्रैक्टर बिक्री बढ़ने की सम्भावना

(राजेश दुबे)

12 जून 2021, नई दिल्ली । जून में मांग खुलने से ट्रैक्टर बिक्री बढ़ने की सम्भावना – कोविड – 19 की दूसरी लहर का असर जन – जीवन के साथ – साथ उद्योग – धंधों के लिए भी नुकसानदायक रहा है I देश की ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री भी इसके असर से अछूती नहीं रह सकी I  लगभग सभी राज्यों द्वारा महामारी से बचाव के लिए लगाई गई पाबंदियों के चलते मई माह में वाहनों की बिक्री में 57 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है I वर्ष 2020 में कोरोना की पहली लहर में ग्रामीण अंचल के कम प्रभावित होने के कारण दौड़ लगाने वाले ट्रैक्टर उद्योग की गति दूसरी लहर में विपरीत परिस्थितियों के कारण धीमी हो गई I

ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के राष्ट्रीय संगठन फेडरेशन ऑफ़ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन फाडा (FADA) के द्वारा जारी मासिक खुदरा वाहन बिक्री के आंकड़ों के अनुसार ट्रैक्टर की बिक्री अप्रैल 2021 की तुलना में मई 2021 में 57 प्रतिशत कम रहीI मई 2021 में 16,616 ट्रैक्टर की खुदरा बिक्री हुई जबकी अप्रैल 2021 में 38,285 ट्रैक्टर की बिक्री हुई थी I इसी तरह दोपहिया , तीन पहिया , यात्री एवं व्यावसायिक वाहनों की बिक्री में भी क्रमशः 53, 76, 59, और 66, प्रतिशत की कमी आई है I फाडा के ये आंकड़े सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की वेबसाइट वाहन 4 पर आधारित हैं , जिसमे म.प्र. सहित अन्य कुछ राज्यों के आंकड़े उपलब्ध नहीं हैं I

फाडा के अनुसार जून 2021 का प्रथम सप्ताह ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के लिए आशाजनक रहा है I महामारी का असर कम होने के साथ कई राज्यों में लगी पाबंदियां हटने लगी है I उम्मीद है कि जून 2021 में वाहनों की बिक्री जून 2020 के लगभग बराबर होगी I महिंद्रा एंड महिंद्रा के फार्म इक्विपमेंट सेक्टर के प्रेसिडेंट श्री हेमंत सिक्का भी कोविड के मामलों में तेजी से कमी के कारण किसानो में आये उत्साह को ट्रैक्टर उद्योग के लिए सकारात्मक मानते हैं I उनके अनुसार रबी की बम्पर फसल , रिकॉर्ड खरीद , मंडियों के खुलने और सामान्य मानसून की उम्मीद से आने वाले समय में विकास का मार्ग प्रशस्त होगाI ट्रैक्टर निर्माता भी जून 2021 में पेंट अप डिमांड के कारण ट्रैक्टर बिक्री में वृद्धि की उम्मीद से कोविड बीमा , कीमतों में कमी , आसान और सस्ते फाइनेंस जैसी योजनायें ट्रैक्टर ग्राहकों के लिए प्रस्तुत कर रहे हैं I

Advertisements