Industry News (कम्पनी समाचार)

ग्रो प्लस के उपयोग से टमाटर का उत्पादन बढ़ा

Share

इंदौर। कोरोमंडल इंटरनेशनल लि. के उर्वरक श्रेणी के उत्पाद ग्रो प्लस का टमाटर की फसल पर प्रदर्शन किया गया जिसमें उपयोगकर्ता किसान का उत्पादन तो बढ़ा ही, साथ ही गुणवत्तायुक्त टमाटर के दाम भी अच्छे मिले।

इस बारे में कम्पनी के मार्केटिंग मैनेजर श्री अमित मिश्रा ने बताया कि अंजड़ जिला बड़वानी के किसान श्री रमेश काग गत तीन वर्षों से टमाटर की खेती कर रहे हैं। पहले दो वर्षों तक उर्वरक के बेसल डोज में डीएपी और पोटाश का उपयोग किया, लेकिन इस बार कोरोमंडल इंटरनेशनल लि. के उर्वरक उत्पाद ग्रो प्लस का इस्तेमाल 4 एकड़ में किया, जिससे टमाटर के पौधों की औसत लम्बाई 145 सेमी तक रही, वहीं एक पौधे में औसत 18 शाखाएं भी निकलीं जिससे औसत प्रति पौधे में 49 टमाटर लगे। इससे उत्पादन में वृद्धि हुई। टमाटर के बड़े आकार और गुणवत्ता के कारण इस वर्ष दाम भी अच्छे मिले। श्री काग ने अन्य किसानों से भी ग्रो प्लस उर्वरक का उपयोग कर अपना उत्पादन और मुनाफा बढ़ाने की अपील की है।

Share
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *