कम्पनी समाचार (Industry News)

धानुका ने AIIMS में बनाया नया वेटिंग हॉल, 6 करोड़ की लागत से तैयार

09 जून 2025, नई दिल्ली: धानुका ने AIIMS में बनाया नया वेटिंग हॉल, 6 करोड़ की लागत से तैयार – धानुका एग्रीटेक लिमिटेड ने दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में एक नया वेटिंग हॉल शुरू किया है। 68,800 वर्ग फुट में बना यह हॉल मरीजों और उनके परिवारों को आराम और सुविधा देने के लिए तैयार किया गया है। यह धानुका ग्रुप की सामाजिक जिम्मेदारी (CSR) पहल का हिस्सा है। उसी दिन “क्रॉप प्रोटेक्शन केमिकल्स और कैंसर” पर एक अंतरराष्ट्रीय सेमिनार भी हुआ, जिसमें कई विशेषज्ञों ने हिस्सा लिया।

मरीजों के लिए नई सुविधा

यह वेटिंग हॉल पूरी तरह वातानुकूलित है, जिसमें साफ-सुथरे शौचालय, मोबाइल चार्जिंग पॉइंट और 1500 लोगों के बैठने की जगह है। इसका मकसद रोज़ाना AIIMS आने वाले हज़ारों मरीजों और उनके साथ आने वालों को एक बेहतर और सम्मानजनक इंतज़ार की जगह देना है। उद्घाटन समारोह में दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और केंद्रीय राज्यमंत्री प्रतापराव जाधव मौजूद थे। AIIMS के निदेशक डॉ. एम. श्रीनिवास, भारत विकास परिषद के सुरेश जैन और PHDCCI के अध्यक्ष हेमंत जैन ने भी शिरकत की।

रेखा गुप्ता ने कहा, “धानुका ग्रुप और डॉ. आर.जी. अग्रवाल का शुक्रिया, जिन्होंने 6 करोड़ रुपये की लागत से यह 1500 सीटों वाला हॉल बनवाया। यह सिर्फ़ इमारत नहीं, बल्कि मरीजों के परिवारों के लिए उम्मीद और सुकून का तोहफ़ा है। AIIMS एक ऐसी जगह है, जहां लोग आखिरी उम्मीद लेकर आते हैं। मैं सबको इस नेक काम से प्रेरणा लेने की अपील करती हूँ।”

प्रतापराव जाधव ने कहा, “विश्व पर्यावरण दिवस पर यह हॉल शुरू करना एक मिसाल है। यह सुविधा मरीजों और उनके परिवारों को बहुत राहत देगी। ऐसी पहल हमारी सेहत सेवाओं को मज़बूत करती हैं और हमें विकसित भारत के सपने के करीब ले जाती हैं।”

कैंसर और कीटनाशकों पर गहन चर्चा

उद्घाटन के बाद धानुका एग्रीटेक, AIIMS और PHD चैंबर ऑफ कॉमर्स ने मिलकर एक सेमिनार आयोजित किया। इसमें धानुका ग्रुप के चेयरमैन एमेरिटस डॉ. आर.जी. अग्रवाल और ऑर्चिड फार्मा के प्रबंध निदेशक मनीष धानुका शामिल हुए। सेमिनार में इटली, सिंगापुर, अमेरिका और WHO के विशेषज्ञों ने क्रॉप प्रोटेक्शन केमिकल्स के स्वास्थ्य पर असर को समझाया।

इटली के डॉ. एंजेलो मोरेटो, सिंगापुर के डॉ. पीटर डी. लोके, अमेरिका के डॉ. मिशेल डौरसन और WHO के ज्ञानेंद्र गोंगल ने कीटनाशकों के कैंसर से जुड़े जोखिमों पर वैज्ञानिक जानकारी दी। विशेषज्ञों ने बताया कि अगर इन रसायनों का इस्तेमाल नियमों के मुताबिक हो, तो ये कैंसर का कारण नहीं बनते। इस चर्चा ने कीटनाशकों को लेकर फैली कई गलत धारणाओं को भी दूर किया।

डॉ. आर.जी. अग्रवाल ने कहा, “हम हमेशा किसानों के साथ खड़े हैं, लेकिन हमारी ज़िम्मेदारी यहीं खत्म नहीं होती। AIIMS में इंतज़ार कर रहे परिवारों को हम सम्मान और आराम देना चाहते हैं। यह हमारा देश की सेवा करने का तरीका है, जो खेतों से लेकर अस्पतालों तक जाता है।”

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements