कोरोमंडल के ग्रो प्लस से बढ़ा मिर्च का उत्पादन
इंदौर। देश की अग्रणी उर्वरक निर्माता कम्पनी कोरोमंडल इंटरनेशनल लि.के ग्रो प्लस उर्वरक के इस्तेमाल के बाद किसानों में संतुष्टि का भाव रहता है। कोरोमंडल के उत्पाद ग्रो प्लस उर्वरक के उपयोग के बाद संबंधित किसान का मिर्च का उत्पादन बहुत बढ़ गया। यह बात कोरोमंडल इंटरनेशनल लि. के अधिकारी श्री अमित मिश्रा ने कही।
श्री मिश्रा ने बड़वानी जिले के बालकुंआ के किसान श्री रामेश्वर परमार के अनुभव साझा करते हुए कृषक जगत को बताया कि श्री परमार ने बड़े रकबे में मिर्च की फसल लगाई है। पहले यह डीएपी खाद उपयोग करते थे। लेकिन इस साल पोषक प्रबंधन के तहत कोरोमंडल के उत्पाद ग्रो प्लस उर्वरक का उपयोग पांच बेग/एकड़ की दर से इस्तेमाल किया। इसका नतीजा यह रहा कि फूल झडऩे की समस्या कम हो गई और उत्पादन भी बढिय़ा हो रहा है। उन्हें डीएपी में दो तत्व मिलते थे, जबकि ग्रो प्लस में पांच तत्व होने के बावजूद इसके दाम कम है। श्री परमार के अनुसार अब तक मिर्च की तीन तुड़ाई हो चुकी है। चौथी तुड़ाई की तैयारी है। करीब 500 क्विंटल का उत्पादन हो चुका है, जिससे करीब 5-6 रु. लाख की कमाई कर चुके हैं। श्री परमार ग्रो प्लस के प्रदर्शन से पूरी तरह संतुष्ट हैं।