शिट ब्लाइट रोग पर कड़ा प्रहार: बायर ने लॉन्च किया नया फफूंदनाशक ‘फेलुजिट’
15 जुलाई 2025, नई दिल्ली: शिट ब्लाइट रोग पर कड़ा प्रहार: बायर ने लॉन्च किया नया फफूंदनाशक ‘फेलुजिट’ – बायर ने धान की खेती में पत्तियों और तनों को प्रभावित करने वाले प्रमुख रोग शिट ब्लाइट से सुरक्षा देने के लिए एक नवीन फफूंदनाशक फेलुजिट (Felujit) लॉन्च किया है। यह उत्पाद जुलाई माह से देश के प्रमुख धान उत्पादक राज्यों में उपलब्ध होगा।
फेलुजिट में दो सक्रिय घटकों — पेनफ्लूफेन (Penflufen) और टेब्यूकोनाजोल (Tebuconazole) — का विशेष संयोजन है, जो मिट्टी में पनपने वाले रोगजनक राइजोक्टोनिया सोलानी (Rhizoctonia solani) को नियंत्रित करने में सहायक है। बायर के अनुसार, इसका दोहरी कार्यविधि (Dual Mode of Action) पूरे पौधे पर असर दिखाती है और रोग के विकास को प्रभावी रूप से रोकती है, जिससे किसानों को बेहतर गुणवत्ता वाली और अधिक उपज प्राप्त होती है।
कंपनी ने बताया कि फेलुजिट का एक बार का छिड़काव ही वर्तमान फफूंदनाशकों की तुलना में दोगुने से अधिक समय तक प्रभावी रहता है, जिससे बार-बार छिड़काव की आवश्यकता नहीं पड़ती और किसानों का समय व श्रम लागत भी कम होती है।
“फेलुजिट किसानों के लिए एक अत्यधिक प्रभावशाली समाधान है, जो शिट ब्लाइट पर बेहतरीन नियंत्रण के साथ-साथ खेती की प्रक्रियाओं को सरल बनाता है। चूंकि धान वैश्विक खाद्य सुरक्षा की रीढ़ है, यह नवाचार किसानों को कम प्रयास में बेहतर प्रबंधन और लाभप्रदता प्राप्त करने में सक्षम बनाता है।” — मोहन बाबू, क्लस्टर कमर्शियल लीड, क्रॉप साइंस डिवीजन, बायर (भारत, बांग्लादेश और श्रीलंका)
बायर ने बताया कि फेलुजिट की सबसे बड़ी खासियत इसकी दोहरी क्रिया प्रणाली है, जो शिट ब्लाइट उत्पन्न करने वाले मुख्य रोगजनक पर सटीक और स्थायी असर डालती है।
320 मिलीलीटर और 1 लीटर की दो उपयोगी पैकिंग में उपलब्ध फेलुजिट, धान की फसल को सुरक्षित रखने के लिए एक अत्यंत आवश्यक उपकरण के रूप में उभरने जा रहा है।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: