सोनालिका ने वित्त वर्ष 23-24 की पहली छमाही में सबसे अधिक ट्रैक्टर बिक्री का बनाया रिकॉर्ड
16 अक्टूबर 2023, नई दिल्ली: सोनालिका ने वित्त वर्ष 23-24 की पहली छमाही में सबसे अधिक ट्रैक्टर बिक्री का बनाया रिकॉर्ड – भारतीय ट्रैक्टर निर्माता कंपनी सोनालिका ट्रैक्टर्स ने वित्त वर्ष 2023- 24 की पहली छमाही में 78,793 ट्रैक्टरों की बिक्री कर रिकॉर्ड दर्ज किया है। इस शानदार प्रदर्शन के साथ कंपनी ने सितंबर’2023 में 15.8% बाजार में हिस्सेदारी भी हासिल कर ली है।
सोनालिका ने पहले से ही व्यापक और भारी शुल्क ट्रैक्टर रेंज के निर्माण के साथ-साथ ट्रैक्टर कीमतों का ख़ुलासा करने जैसे अहम कदम उठाकर ट्रैक्टर उद्योग में अपने लिए एक विशिष्ट जगह बना ली है। अपनी प्रतिबद्धता को एक नए स्तर पर ले जाते हुए, सोनालिका ने हाल ही में किसानों के बीच अपने विश्वास को बढ़ाने के साथ खेती के सबसे कठिन कार्यों में भी सभी किसानों की सहायता के लिए अपने ट्रैक्टर रेंज पर ‘5 साल की वारंटी’ पेश की है।
इन रिकॉर्ड को साझा करते हुए, आईटीएल के जॉइंट एम डी , श्री रमन मित्तल ने कहा, “हमने सितंबर 2023 में 15.8% की अब तक की सबसे अधिक बाजार हिस्सेदारी भी हासिल की है। इस शानदार प्रदर्शन के साथ, हमने हाल ही में किसानों के लिए ‘5 साल की वारंटी’ पेश की है जो हमें उनके साथ अपने बंधन को मजबूत करने और नए बाजारों में प्रवेश करने में सक्षम बनाएगी।”
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम )