भारत इन्सेक्टीसाइड्स की गोष्ठियां संपन्न
इंदौर। किसानों के स्वास्थ्य की सुरक्षा के उद्देश्य से भारत इन्सेक्टीसाइड्स लि. ने देश के 71वें गणतंत्र दिवस पर किसानों के साथ गोष्ठियों में कीटनाशकों के सुरक्षित उपयोग पर चर्चा की।
भारत इन्सेक्टीसाइड्स की टीम ने कीटनाशकों के सुरक्षित उपयोग के लिए जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से देश भर में हजारों किसानों के साथ 175 से अधिक गोष्ठियों का आयोजन किया। जिसमें कम्पनी उत्पादों की चर्चा न करते हुए इस दिन को सिर्फ किसान सुरक्षा के लिए समर्पित किया। गोष्ठियों में किसानों को कीटनाशकों के उपयोग के दौरान सेफ्टी किट यानी एप्रन, मास्क, चश्में और दस्ताने के महत्व को बताते हुए कीटनाशकों को सावधानीपूर्वक उपयोग के तरीके बताए गए। इसके बाद सुरक्षा प्रश्नोत्तरी का भी आयोजन किया गया , जिसमें सही उत्तर पर सुरक्षा किट पुरस्कार में दिए गए। टीम सदस्यों ने देश के आर्थिक और सामाजिक उत्थान में कम्पनी द्वारा चार दशकों तक दिए गए बहुमूल्य योगदान की तारीफ की। स्मरण रहे कि 1977 में श्री एस. एन. गुप्ता द्वारा स्थापित भारत इन्सेक्टीसाइड्स के देश में 4500 से अधिक वितरकों, 26 वेयर हॉउस एवं लाखों संतुष्ट किसानों का बड़ा नेटवर्क है।