एनएसीएल ने डेमो प्लॉट पर कृषक संगोष्ठी आयोजित की
18 जनवरी 2025, इंदौर: एनएसीएल ने डेमो प्लॉट पर कृषक संगोष्ठी आयोजित की – भारतीय कृषि संरक्षण कम्पनी एन.ए.सी.एल. इंडस्ट्रीज लि. से द्वारा गत दिनों देपालपुर तहसील के पिपलोदा ग्राम में लहसुन और गेहूं की फसल के डेमो प्लॉट पर कृषक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कृषक गोष्ठी के मुख्य अतिथि कंपनी के प्रेसिडेंट श्री जी.वी. भद्राम, नेशनल सेल्स हेड श्री वी एन एन राजू , आई. टी. हेड श्री शुभाशीष दत्त, डीजीएम. श्री यशपाल, एमपी सेल्स हेड श्री शिव जनोरिया,आरएम श्री महेंद्र सिंह परमार सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद थे।
कृषक गोष्ठी में ऑस्कर,एटॉनिक और गेलेंट ई.जी. के फसल पर बेहतर परिणामों को किसानों के समक्ष क्षेत्र प्रदर्शन किया गया। अतिथियों ने किसानों को वांछित लागत पर अधिक पैदावार के लिये नागार्जुन उत्पादों का प्रशिक्षण देते हुए कहा कि एनएसीएल कंपनी का मुख्य उद्देश्य किसानों को कम लागत में अच्छी गुणवत्ता के साथ कृषि उत्पाद उपलब्ध करवाना है और उन्हें बेहतर परिणाम के साथ किसानों के उत्पादन और आमदनी बढ़ाना है। गोष्ठी में कंपनी के कुछ प्रमुख उत्पादों प्रोफेक्स सुपर, इंडेक्स, ट्रस्ट, स्पीड, इनोवा, स्मॉश, नागार्जुन 4जी,पेस्ट लॉक, नागार्जुन कॉम्बी प्लस के बारे में भी चर्चा की गई ।
उल्लेखनीय है कि एनएसीएल इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड पहले नागार्जुन एग्रीकेम लिमिटेड के नाम से जानी जाती थी.यह कंपनी फसल सुरक्षा के क्षेत्र में काम करती है और तकनीकी और फार्मुलेशन दोनों बनाती है। कंपनी के पास 65 से ज़्यादा उत्पाद हैं, जो सभी प्रमुख फसलों को कवर करते हैं। कंपनी के उत्पाद 55,000 से ज़्यादा काउंटरों पर बेचे जाते हैं। एनएसीएल 30 से ज़्यादा देशों में अपने उत्पादों का निर्यात करती है। कम्पनी को 2018 में ग्रीनटेक पर्यावरण पुरस्कार तथा भारतीय रासायनिक परिषद ने जिम्मेदार देखभाल लोगो से सम्मानित किया था।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: