कम्पनी समाचार (Industry News)

मध्य प्रदेश के किसानों के लिए सोनालीका का धमाका

महा सर्विस कैंप 22 से 27 फरवरी

22 फरवरी 2021, भोपाल । मध्य प्रदेश के किसानों के लिए सोनालीका का धमाका – सोनालीका इंटरनेशनल ट्रैक्टर्स लिमिटेड वाजिब कीमत पर उत्तम तकनीक के ट्रैक्टर किसानो को उपलब्ध कराती है I साथ ही समय समय पर विभिन्न योजनाओं के द्वारा कई तरह के फायदे भी देती है I ट्रैक्टर की बिक्री के बाद उसके रख रखाव पर विशेष ध्यान देने वाली सोनालीका सर्विसिंग के लिए भी कई तरह की योजनायें प्रस्तुत करती रहती है I क्योंकि सही समय पर सर्विसिंग ट्रैक्टर की उम्र बढाती है I इसी को ध्यान में रखते हुए सोनालीका मध्य प्रदेश के किसानों के लिए महा सर्विस कैंप का आयोजन कर रही है I इस सर्विस कैंप में जेनुइन पार्ट्स के साथ आकर्षक योजनाओं का लाभ भी किसानों को मिलेगा I

कब और कहाँ होगा 

महा सर्विस कैंप 22 फरवरी से 27 फरवरी तक होगा I यह मध्य प्रदेश की सभी डीलरशिप पर एकसाथ आयोजित किया जायेगा I

क्या मिलेगा लाभ 
  • लेबर फ्री
  • मुफ्त ग्रीसिंग और वाशिंग
  • आयल चेन्ज करने पर डीजल फ़िल्टर किट फ्री
  • कम कीमत में सर्विसिंग (रु. 3650/-, रु. 2905/-, रु. 2475/-, रु. 2250/-)
आकर्षक स्कीम 

45 लीटर की कीमत में 55 लीटर ओआईबी आयल  

महा सर्विस कैंप की अधिक जानकारी के लिए अपने निकटतम सोनालिका ट्रैक्टर विक्रेता से शीघ्र संपर्क करें I

Advertisements