गेहूँ बीज खरीद पर इनाम: देहात ग्रेट गेहूँ महोत्सव का दूसरा सीजन शुरू
23 अक्टूबर 2025, गुरुग्राम/बिहार: गेहूँ बीज खरीद पर इनाम: देहात ग्रेट गेहूँ महोत्सव का दूसरा सीजन शुरू – एग्रीटेक कंपनी देहात ने ‘ग्रेट गेहूँ महोत्सव’ स्कीम का दूसरा सीजन शुरू किया है। इस स्कीम के तहत 2001 किसानों को देहात के रिसर्च गेहूँ बीज की खरीद पर बोलेरो, ट्रैक्टर, बुलेट सहित अन्य उपहार दिए जाएंगे।
पिछले रबी सीजन में इस स्कीम में देशभर से 1.5 लाख से अधिक किसानों ने भाग लिया था। इनमें से 2001 किसानों को इनाम दिए गए थे। भोपाल के जितेंद्र मीना ने महिंद्रा भूमिपुत्र ट्रैक्टर जीता था, जबकि पटना के गोलू कुमार को मारुति ऑल्टो कार मिली थी।
देहात के सह-संस्थापक और सीओओ श्याम सुंदर सिंह ने कहा कि पिछले सीजन में किसानों की अच्छी भागीदारी रही और विजेताओं को ट्रैक्टर तथा ऑल्टो कार जैसे इनाम प्रदान किए गए।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture