कम्पनी समाचार (Industry News)

इफको उर्वरक विक्रेता प्रशिक्षण का आयोजन

रतलाम। इफको (इंडियन फारमर्स फर्टिलाइजर को-आपरेटिव लि.) के तत्वावधान में जावरा में डॉ. सर्वेश त्रिपाठी वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक एवं कार्यक्रम समन्वयक कृषि विज्ञान केन्द्र कालूखेड़ा के मुख्य आतिथ्य में उर्वरक विक्रेता प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।

प्रशिक्षण में डॉ. सर्वेश त्रिपाठी द्वारा कृषि विकास के मुख्य बिन्दुओं पर प्रकाश डाला एवं किसानों को उच्च गुणवत्ता के कृषि आदान उपलब्ध कराने में विक्रेताओं का अहम योगदान बताया। उक्त अवसर पर डॉ. रामदीन घसवा, डॉ. डी.आर. पचौरी ने भी विचार व्यक्त किये।प्रशिक्षण में उपस्थित श्री जी.एस. राजपूत उप-महाप्रबंधक इफको उज्जैन द्वारा इफको की कृषक हितैषी योजनाओं की जानकारी दी। वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक इफको रतलाम सुरेन्द्र सिंह ने इफको के उर्वरक सहकारी समिति विपणन संघ या इफको बाजार से क्रय करने पर संकट हरण बीमा योजना की जानकारी दी।

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *