धर्मज क्रॉप गार्ड ने भारत में कीटनाशक ‘रेजिमेंट’ लॉन्च किया
30 दिसम्बर 2022, नई दिल्ली: धर्मज क्रॉप गार्ड ने भारत में कीटनाशक ‘रेजिमेंट’ लॉन्च किया – धर्मज क्रॉप गार्ड ने पिछले सप्ताह भारतीय बाजार के लिए एक नया कीटनाशक उत्पाद ‘रेजिमेंट’ (क्लोरेंट्रानिलिप्रोल 18.5% w/w SC) लॉन्च किया।
क्लोरेंट्रानिलिप्रोल (सीटीपीआर) सभी लेपिडोप्टेरा और अन्य प्रजातियों को नियंत्रित करके गन्ना, चावल, सोयाबीन, दालों और सब्जियों जैसी फसलों में अपनी अनूठी क्रिया के साथ कीट नियंत्रण की एक प्रभावी और लंबी अवधि प्रदान करता है। यह कीट के अंडे, लार्वा और प्यूपा के संपर्क में आने पर भी विषैला होता है। CTPR का पौधों में एक उत्कृष्ट बॉटम-अप इनटेक और प्रसार है और प्रभावी रूप से पौधों में जड़ से तने तक प्रवेश करता है।
महत्वपूर्ण खबर: कपास मंडी रेट (28 दिसम्बर 2022 के अनुसार)
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम )