हरियाणा में पहली अक्टूबर से खरीफ सीजन की दलहन और तिलहन फसलों की खरीद शुरू होगी
07 सितम्बर 2024, भोपाल: हरियाणा में पहली अक्टूबर से खरीफ सीजन की दलहन और तिलहन फसलों की खरीद शुरू होगी – हरियाणा में पहली अक्टूबर से खरीफ सीजन की दलहन और तिलहन फसलों की खरीद शुरू होगी। इसमें मूंग, मूंगफली, अरहर, उड़द और तिल की फसलें शामिल है। फसलों की खरीद केंद्र सरकार द्वारा घोषित न्यूनतम समर्थन मूल्य पर की जाएगी। हैफेड भी खरीद प्रक्रिया में भाग लेगा। खरीद कार्यक्रम के अनुसार पहली अक्तूबर से 15 नवंबर तक मूंग और पहली नवंबर से 31 दिसंबर तक मूंगफली की खरीद की जाएगी। इसके अलावा, 1 दिसंबर से 31 दिसंबर तक अरहर, उड़द और तिल सहित तिलहन और दलहन फसलों की खरीद की जाएगी।
हैफेड भी खरीद प्रक्रिया में भाग लेगा। मुख्य सचिव डॉ. टी.वी.एस.एन. प्रसाद ने चंडीगढ़ में विपणन सत्र 2024-25 के लिए फसलों की खरीद की तैयारियों की समीक्षा की और निर्धारित समय पर फसलों की खरीद शुरू करने तथा मंडियों में भंडारण एवं बारदाने आदि की पर्याप्त व्यवस्था करने पर बल दिया। उन्होंने अधिकारियों सुचारू खरीद प्रक्रिया सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। डॉ. प्रसाद ने कहा कि इस बार हरियाणा में खरीफ फसलों का उत्पादन बढ़ने की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि मूंग का 27 हजार 197 टन, अरहर का 238 टन, उड़द का 85 टन, तिल का 471 टन तथा मूंगफली का 9 हजार 668 टन उत्पादन होने का अनुमान है।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: