कम्पनी समाचार (Industry News)

नाथ कम्पनी के बीजों से मिला बाजरे का भरपूर उत्पादन

Ramesh-Singh-Kushwah1

21 जून 2022, इंदौर । नाथ कम्पनी के बीजों से मिला बाजरे का भरपूर उत्पादन श्री रमेश सिंह कुशवाह निवासी मुरैना ने बताया कि उन्होंने गत वर्ष नाथ कम्पनी का हाइब्रिड बाजरा किस्म एनबीबीएच -20  और सुपर 27 लगाया था , जिसकी पैदावार 25 मन प्रति बीघा की दर से हुई थी। बाजरा की इन दोनों किस्मों की विशेषता यह है कि यह कटाई तक हरा रहता है , इस कारण चारा और उपज दोनों अच्छी मिलती है। मेरा किसान भाइयों से निवेदन है कि बाजरा की फसल लेने के लिए नाथ कम्पनी की हाइब्रिड बाजरा किस्म एनबीबीएच -20 और सुपर -27 ही लगाएं और भरपूर उत्पादन पाएं।  सम्पर्क नंबर -9039749209

Advertisements