कम्पनी समाचार (Industry News)

कृभको की डीलर्स संगोष्ठी संपन्न

8 जनवरी 2022, भोपाल । कृभको की डीलर्स संगोष्ठी संपन्न – कृभको द्वारा डीलर्स  संगोष्ठी का आयोजन राज्य विपणन कार्यालय भोपाल में किया गया ।  कायर्क्रम श्री जे. पी. सिंह उप महाप्रबंधक-विपणन, कृभको मध्यप्रदेश, डा.मनीष चौहान इंचार्ज क्षेत्रीय कार्यालय ,भोपाल /प्रबंधक -विपणन एवं मध्य प्रदेश राज्य के सभी फर्टिलाइजर्स कंपनी के राज्य प्रबंधक,  एवं जिला भोपाल के सभी डीलर्स  उपस्थिति में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  उप महाप्रबंधक- विपणन इफको मध्य प्रदेश तथा विशेष अतिथि राज्य प्रबंधक एन.एफ.एल. मध्य प्रदेश, थे ।

श्री जे. पी. सिंह जी  द्वारा रासायनिक खाद की वैकल्पिक व्यवस्था , पी.ओ.एस. मशीन से रियल टाइम स्टॉक सेल एवं सहकारी समितियों पर  एफ.ओ. आर. डिलीवरी में आनेवाली समस्या पर विस्तार से बताया गया । डा. मनीष चौहान जी द्वारा कृभको की कार्यप्रणाली, संतुलित उर्वरक अधिक से अधिक प्रयोग करने की के बारे में बताया गया। श्री वशिष्ठ नायक कृभको विदिशा द्वारा कार्यक्रम का संचालन एवं आभार व्यक्त किया गया ।

Advertisements