Industry News (कम्पनी समाचार)

छत्तीसगढ़ में बिलोवुड क्रॉप साइंस का नया प्रोडक्ट ‘डिमोक्सा’ लांच

Share

18 फरवरी 2023,  रायपुर । छत्तीसगढ़ में बिलोवुड क्रॉप साइंस का नया प्रोडक्ट ‘डिमोक्सा’ लांच – कृषि रसायन उद्योग की अग्रणी कंपनी बिलोवुड क्रॉप साइंस प्रा.लि. रायपुर द्वारा आयोजित बिजनेस पार्टनर मीट का भव्य आयोजन किया गया। साथ में कंपनी द्वारा एक पैटेंट न्यू प्रोडक्ट डिमोक्सा की भी लांचिंग की गई।

कार्यक्रम में उपस्थित कंपनी के डायरेक्टर श्री हितेश बागरी, जनरल मैनेजर श्री तथागत सान्याल, मार्केटिंग मैनेजर श्री उज्ज्वल कुमार गुहा, छत्तीसगढ़ के रीजनल मैनेजर श्री ज्योतिशंकर प्रणव राव ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। उद्घाटन सभा में कंपनी के सीएंडएफ एवं एम.पी. सेल्स से श्री संदीप बजाज एवं कंपनी के प्रमुख अधिकारी एवं कर्मचारी विशेष रूप से उपस्थित थे।

कंपनी के डायरेक्टर श्री बागरी ने बाहर से आये सभी डीलर एवं विक्रेता बंधुओं का स्वागत करते हुए कहा कि आज हमारी कंपनी विगत 30 वर्षों से विश्वभर के ग्लोबल मार्केट में 50 से अधिक देशों में अच्छी तरह कार्य कर रही है जिसमें चीन, ब्राजील, भारत, अमेरिका, अफ्रीका प्रमुख हैं।

श्री बागरी ने बताया कि बिलोवुड क्रॉप साइंस प्रा.लि. भारतीय बहुराष्ट्रीय कम्पनी है। जिसकी शुरुआत भारत में सन् 2006 में हुई थी। यह भारत की 16 साल पुरानी कंपनी है। विगत 10 वर्षों से यह कंपनी छत्तीसगढ़ में अपना व्यवसाय अच्छी तरह से कर रही है। वर्तमान में कंपनी के पास 80 प्रोडक्ट उपलब्ध हैं, जो वेस्ट क्वालिटी के हंै। हमारी कंपनी दिनों दिन अपने पैटेंट प्रोडक्टों को बढ़ाती जा रही है। वर्तमान में कंपनी को 28 पैटेंट प्रोडक्ट मिल चुके हंै, जिसमें से 7-8 प्रोडक्ट इस वर्ष मार्केट में लांच हो जाएंगे। क्वालिटी प्रोडक्ट कंपनी का हालमार्क है। बिलोवुड क्रॉप साइंस डिजीटल प्लेटफार्म पर भी कार्य कर रही है।  कंपनी के जनरल मैनेजर श्री सान्याल ने कहा कि कंपनी का बिक्री लगातार बढ़ रही है। बिलोवुड की शुरुआत छत्तीसगढ़ में सन् 2013 से हुई थी तब से लेकर अभी तक कंपनी दिनों दिन ग्रोथ करती चली आ रही है। उक्त अवसर पर कंपनी के रीजनल मैनेजर श्री राव ने बताया कि कंपनी छत्तीसगढ़ में 125 विक्रेता वंधुओं के साथ कार्य कर रही है, जिसमें 6 टेरेटरी है। अंबिकापुर, रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, धमतरी, एवं महासमुंद प्रमुख हंै। कंपनी ने छत्तीसगढ़ में 4 करोड़ से बिजनेस की शुरुआत की थी, जो आज 12 करोड़ तक पहुँच चुकी है। 2023-24 में 25 करोड़ एवं 2024-25 में 35 करोड़ का कंपनी ने लक्ष्य रखा है। कंपनी के सभी प्रोडक्ट पैटेंट एवं बेस्ट क्वालिटी के हैं। जो धान बीएफएच एवं सब्जियों के लिए कारगर सिद्ध होंगे। हमारी कंपनी सभी जिलों में ग्रुप के साथ फार्मर मीटिंग भी कर रही है, जिससे किसान भाई जागरुक हो रहे हैं।

कंपनी द्वारा बहुआयामी नया पैटेंटेड उत्पाद डिमोक्सा की भव्य लांचिंग की गई। यह एक सिस्टेमेटिक्स फंगीसाइड है। जो धान की फसल में लगने वाली शीथ ब्लाइट व ब्लास्ट जैसी बीमारियों के लिए कारगर सिद्ध होगा। इसकी मात्रा 200 ग्राम प्रति एकड़ रखी है। यह जानकारी कंपनी के मार्केटिंग मैनेजर श्री उज्ज्वल कुमार गुहा द्वारा दी गई।

कंपनी द्वारा वर्ष 2021-22 का लक्की ड्रॉ निकाला गया, जिसमें भाग्यशाली विजेताओं को गोल्ड देकर सम्मानित किया गया।

प्रथम पुरस्कार- 15 ग्राम गोल्ड (सत्यम शिवम कृषक क्लब) भखारा को दिया गया।

द्वितीय पुरस्कार- 10 ग्राम गोल्ड दिया गया।

महत्वपूर्ण खबर: छत्तीसगढ़ में धान के बदले रागी की खेती के लिए किया जा रहा है प्रोत्साहित

Share
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *