धानुका के माईकोर से सोयाबीन की उपज में वृद्धि : आनंद पटेल
16 जुलाई 2021, विदिशा । धानुका के माईकोर से सोयाबीन की उपज में वृद्धि : आनंद पटेल – मैंने अपने खेत में धानुका कंपनी के माईकोर उत्पाद का उपयोग कर सोयाबीन की अधिक उपज प्राप्त की है। ग्राम बूड़ी बागरोद, तहसील बासौदा, जिला विदिशा के किसान आनंद पटेल ने अपने अनुभव साझा करते हुए यह बात कही कि मेरे पास 75 एकड़ की कृषि भूमि है। गत वर्ष मैंने सोयाबीन की फसल में धानुका कंपनी के नये उत्पाद माईकोर दानेदार का उपयोग किया। माईकोर से सोयाबीन में जड़ों का अच्छा विकास हुआ और सोयाबीन के पौधों पर अधिक संख्या में फलियाँ आई जिससे अधिक उपज हुई। उन्होंने कहा कि धानुका माईकोर के बारे में जानकारी के लिए किसान भाई उनके मो.: 7828668439 पर संपर्क कर सकते हैं।