कम्पनी समाचार (Industry News)

इफको का नैनो उर्वरक प्रशिक्षण – रिटेलर्स, अधिकारियों की कार्यशाला

18 जून 2024, भोपाल: इफको का नैनो उर्वरक प्रशिक्षण – रिटेलर्स, अधिकारियों की कार्यशाला – विश्व की सबसे बड़ी सहकारी संस्था इफको सबसे बड़ी उर्वरक कंपनी  के रूप में अपने दायित्वों का निर्वाह करते हुए किसान भाइयों के हित  से जुड़े हुए अनेक  क्षेत्रों में व्यापक गतिविधियां चलाती है। साथ ही अपनी सदस्य सहकारी समितियीं , रिटेलर बंधुओं को , कृषि और सहकारिता विभाग के अधिकारीयों को भी अपने कृषि विस्तार कार्यक्रमों से जोड़े रखती है l  इसी कड़ी में मध्य प्रदेश इफको ने गत दिनों शाजापुर , आगर मालवा , विदिशा  जिलों में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किये l

इन कार्यक्रमों में इफको के डॉ. डी.के. सोलंकी, उप महाप्रबंधक(कृषि सेवाएं), भोपाल ने  इफको नैनो यूरिया एवं नैनो डीएपी के साथ साथ अन्‍य उत्‍पादों के बारे में विस्तृत जानकारी दी  जिससे किसानों के बीच इफको उत्‍पादों की बिक्री को बढ़ाया जा सके।

शाजापुर जिला

दिनांक 06 जून, को शाजापुर जिले में उर्वरक विक्रेता प्रशिक्षण कार्यक्रम में शाजापुर व आगर मालवा जिले के निजी उर्वरक विक्रेताओं एवं (IFFDC) के रिटेलर्स ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में विजय कुमार द्विवेदी, इफको, एमसी के द्वारा इफको एमसी के उत्पादों के बारे में जानकारी दी गई। समन्वय  श्री महेन्‍द्र पटेल, क्षेत्रीय अधिकारी, शाजापुर का रहा ।

विदिशा जिले में नैनो उर्वरक प्रशिक्षण

इसी तारतम्य में 09 जून, को विदिशा जिले के सभी IFFDC बिक्री केंद्र प्रभारियों एवं प्रमुख कृषि आदान विक्रेताओं के लिए नैनो उर्वरक पर  प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। क्षेत्रीय आधिकारी, कुमार मनेंद्र ने  कृषि आदान व्यवसाय के चुनौतियों एवं इफको की आकांक्षाओं के बारे में विस्तार से चर्चा की । इस में 31 कृषि आदान विक्रेताओं ने भाग लिया।

आगर मालवा में सहकारी अधिकारियों की कार्यशाला

इसके पूर्व  05 जून को आगर मालवा जिले में कृषि व सहकारी अधिकारियों के लिए  संयुक्त कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला पंचायत (सीईओ) हरसिमरन प्रीत कौर (आई.ए.एस.), श्री विजय चौरसिया, उप संचालक कृषि, श्री एन.एस. भाटी, उपायुक्त सहकारिता, डॉ. डी.के. सोलंकी, उप महाप्रबंधक (कृषि सेवायें), इफको, , डॉ. ए.के. दीक्षित, के.वी.के प्रमुख, श्री वी.एस. परमार, जिला विपणन अधिकारी, श्री जी.पी. तिवारी, नोडल अधिकारी, जिला सहकारी बैंक, एवं जिले के समिति प्रबंधकों, कृषि विस्तार अधिकारी, वरिष्ठ कृषि अधिकारी, सहित 110 प्रतिभागियों ने भाग लिया ।

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

Advertisements