राज्य कृषि समाचार (State News)कम्पनी समाचार (Industry News)

राजस्थान में किसान दिवस पर शक्तिमान रोटावेटर द्वारा फ्री सर्विस कैंप का आयोजन

31 दिसम्बर 2022, जयपुर । राजस्थान में किसान दिवस पर शक्तिमान रोटावेटर द्वारा फ्री सर्विस कैंप का आयोज – आधुनिक खेती में किसानों के लिए शक्तिमान रोटावेटर कृषि उपकरण सबसे अधिक आवश्यक उपकरण  है । बाड़मेर के तहसील धनाऊ में तीर्थ एग्रो टेक्नोलॉजी प्राइवेट लि. के अधिकृत विक्रेता एनआर एंटरप्राइजेज धनाऊ के द्वारा किसान दिवस पर फ्री सर्विस कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें शक्तिमान कंपनी के राजस्थान के एरिया सेल्स मैनेजर श्री गुंजेश सिंह, सर्विस इंजीनियर श्री अंकुश मंढाण उपस्थित थे और एनआर एंटरप्राइजेज की ओर से पूर्व सरपंच श्री धर्माराम और श्री निंबाराम, डीलर श्री देवराज सारण, श्री  जेपी सेवर, श्री  जोगाराम सेवर, और बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थे। सर्विस कैंप में किसानों के रोटावेटर का फ्री लेबर चार्ज पर सर्विस किया गया और रोटावेटर के ब्लेड और स्पेयर पार्ट्स पर डिस्काउंट भी दिया गया। सर्विस कैंप के दौरान कंपनी के अधिकारियों द्वारा किसानों को निरंतर सर्विस करवाने के लाभ बताए गए और किसानों को रोटावेटर का लेबर मेंटेनेंस कॉन्ट्रैक्ट के बारे में भी बताया गया।

महत्वपूर्ण खबर: उर्वरक अमानक घोषित, क्रय- विक्रय प्रतिबंधित

Advertisement
Advertisement
Advertisements
Advertisement5
Advertisement