धानुका एग्रीटेक ने भारतीय किसानों के लिए नया कीटनाशक ‘सेमासिया’ लॉन्च किया
12 अक्टूबर 2023, नई दिल्ली: धानुका एग्रीटेक ने भारतीय किसानों के लिए नया कीटनाशक ‘सेमासिया’ लॉन्च किया – धानुका एग्रीटेक लिमिटेड ने देश के किसानों के लिए एक नया उत्पाद सेमासिया लॉन्च किया है। यह उत्पाद क्लोरैंट्रानिलिप्रोल (10%)+ लैंबडासाइहलोथ्रिन (5%) ZC के मिश्रण से बना हैं।
सेमासिया एक प्रभावशाली कीटनाशक है। यह कीटनाशक विभिन्न फसलों पर लेपिडोप्टेरान कीटों के खिलाफ उत्कृष्ट प्रभावकारिता रखता है। लॉन्च किया गया यह नया उत्पाद भारतीय बाजार के लिए है।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम )