कम्पनी समाचार (Industry News)

कोरोमंडल का विक्रेता सम्मेलन संपन्न

रायपुर। कोरोमंडल इंटरनेशनल लि. द्वारा विक्रेता सम्मेलन का आयोजन किया गया। विक्रेताओं को संबोधित करते हुए रीजनल बिजनेस हेड सेन्ट्रल डिवीजन श्री डी.के. बलैया ने गुरुगप्पा समूह व कोरोमंडल इंटरनेशनल के बारे में विस्तृत जानकारी दी। कार्यकारी उपाध्यक्ष श्री कालीदास प्रमानिक ने उर्वरक उद्योग में संभावना की जानकारी दी। श्री प्रमोद पाण्डे रीजनल मार्केटिंग मैनेजर, श्री आर.के. मकानी बिजनेस हेड एस.एन.डी. नार्थ व सेन्ट्रल ने भी विक्रेताओं को संबोधित किया। कार्यक्रम में विक्रेताओं को विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कृत भी किया गया। श्री पल्लव सिरकर जोनल मैनेजर फर्टिलाइजर ने आभार व्यक्त किया।

Advertisements
Advertisement5
Advertisement