कोरोमंडल की विक्रेता संगोष्ठी संपन्न
इंदौर। प्रसिद्ध कीटनाशक कम्पनी कोरोमंडल इंटरनेशनल लि. द्वारा विक्रेता संगोष्ठी का आयोजन गत दिनों नीमच में किया गया। जिसमें कम्पनी के ज़ोनल मैनेजर श्री हरिओम सिंह गुर्जर, मार्केटिंग मैनेजर श्री कुमार गौतम, नीमच के कम्पनी विक्रेता पाटीदार एग्रीटेक के साथ ही करीब 50 कीटनाशक विक्रेता मौजूद थे।
इस संगोष्ठी में श्री गुर्जर ने सुरक्षित कीटनाशकों के प्रयोग को अधिक किसानों तक पहुंचाने पर जोर देते हुए कहा कि इस सीजन में लगने वाले पाला रोग से बचाव के लिए फैटेक प्लस 100 मिली के साथ स्प्रैडमैक्स 50 मिली/एकड़ और फफूंदीनाशक जटायु के अलावा खेतों में खाद का प्रयोग संतुलित मात्रा में करने की सलाह दी। जबकि श्री गौतम ने कहा कि नया उत्पाद मेथ्री, जो थ्रिप्स और माईट दोनों से सुरक्षा प्रदान करता है, की 400 मिली मात्रा और ओएस फार्मुलेशन से निर्मित अन्य उत्पाद प्रोस्पेल को 600 मिली/एकड़ की दर से छिड़काव किए जाने से किसी भी प्रकार की फफूंदी को नियंत्रित किया जा सकता है। संगोष्ठी का सफल संचालन मार्केटिंग ऑफिसर श्री सुनील यादव ने किया।