अडवांटा को उसके लोकप्रिय हाइब्रिड भिंडी ‘राधिका’ के लिए पौध किस्म संरक्षण (PVP) प्राप्त
13 जुलाई 2025, मुंबई: अडवांटा को उसके लोकप्रिय हाइब्रिड भिंडी ‘राधिका’ के लिए पौध किस्म संरक्षण (PVP) प्राप्त – भारत की अग्रणी हाइब्रिड बीज कंपनी अडवांटा सीड्स को उसकी चर्चित भिंडी की हाइब्रिड किस्म ‘राधिका’ के लिए पौध किस्म संरक्षण (Plant Variety Protection – PVP) प्राप्त हुआ है। यह उपलब्धि अडवांटा की नवाचार आधारित कृषि में प्रतिबद्धता को दर्शाती है और देश में इसके स्वदेशी बीज अनुसंधान की सुरक्षा सुनिश्चित करती है।
वर्ष 2018 में लॉन्च की गई राधिका ने भारत में भिंडी की खेती के परिदृश्य को नया आयाम दिया है। कॉम्बो वायरस टॉलरेंस (एक साथ कई वायरस प्रतिरोध क्षमता) वाली यह किस्म किसानों को अधिक पैदावार, रोगों के प्रति बेहतर सहनशीलता और निवेश पर बेहतर लाभ प्रदान करने में मदद कर रही है। इसका प्रदर्शन देश के विविध कृषि-जलवायु क्षेत्रों में लगातार प्रभावशाली रहा है, जिससे यह भिंडी उत्पादकों के बीच एक भरोसेमंद नाम बन गई है।
अडवांटा सीड्स के एशिया और अफ्रीका क्षेत्र प्रमुख प्रशांत बेलगमवार ने इस उपलब्धि पर अपनी प्रतिक्रिया दी, “यह हम सभी के लिए गर्व का क्षण है। राधिका सिर्फ एक हाइब्रिड नहीं, बल्कि किसानों के लिए आशा और समृद्धि का प्रतीक है। पौध किस्म संरक्षण प्राप्त होने से अब हम इस नवाचार को सुरक्षित रख सकेंगे और यह सुनिश्चित कर सकेंगे कि किसान इसके श्रेष्ठ जीन का लाभ बिना किसी नकली बीज के खतरे के उठा सकें।”
पौध किस्म संरक्षण अधिकार अडवांटा को राधिका हाइब्रिड किस्म के उत्पादन, विपणन और बिक्री के विशेषाधिकार प्रदान करता है। साथ ही, किसी भी उल्लंघन की स्थिति में कानूनी कार्रवाई का अधिकार भी देता है। यह कदम न केवल अडवांटा के हितों की रक्षा करता है, बल्कि किसानों को प्रमाणिक और गुणवत्तायुक्त बीज प्राप्त कराने की दिशा में भी एक ठोस प्रयास है।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: