ग्रामोफोन ऐप किसानों के हर सवाल का जवाब
टोल फ्री नंबर 18001236566 |
मोबाइल ऐप ग्रामोफोन किसानों के साथ काम करके उनकी समस्याओं को हल करने की कोशिश कर रहा है, ताकि वे अपने पूरे फसल चक्र के दौरान कृषि संबंधी समस्याओं से तत्काल निजात पा सकें और साथ ही उन्हें विशेषज्ञों की सही सलाह मिल सके।
कंपनी के पास एक टोल फ्री नंबर (18001236566) है, जिस पर किसान अपने मोबाइल फोन से मिस कॉल दे सकता है, फिर किसान के मोबाइल नंबर पर ग्रामोफोन के कृषि विशेषज्ञ कॉल करके किसान से बात करके उसकी समस्याओं, जिज्ञासाओं को हल करते हैं और उसे कृषि संबंधी सही सलाह देते हैं। किसानों को कृषि से जुड़े सही उत्पादों (दवाइयां और कीटनाशक) की भी सलाह दी जाती है, ताकि वे अपनी फसल का उत्पादन बढ़ा सकें। ग्रोमोफोन ऐप पर ये सुविधा भी उपलब्ध है कि किसान कॉल सेंटर या ग्रामोफोन ऐप के माध्यम से भी अपनी जरूरतों का ऑडर दे सकता है। ऐप पर उपलब्ध सामुदायिक सुविधा पर किसान विशेषज्ञों और सह-किसानों से संपर्क कर सकते हैं। यह सुविधा किसानों को सीधे विशेषज्ञों से बात करने और खेती को नुकसान पहुंचाने वाले कीट और बीमारियों की समस्याओं को हल करने में भी सक्षम है।
ग्रामोफोन ऐप का कांसेप्ट आईआईटी से प्रशिक्षित इंजीनियरों सर्वश्री निशांत वत्स, तोसीफ खान, हर्षित गुप्ता और आशीष सिंह को आया था। इन्होंने आईआईएम अहमदाबाद से एमबीए भी किया है। इस सभी ने मिलकर जून 2016 में इसकी शुरूआत की।