कम्पनी समाचार (Industry News)

महिन्द्रा ट्रैक्टर के यशस्वी डीलर माँ रेवा ट्रैक्टर्स

22 फरवरी 2021, भोपाल। महिन्द्रा ट्रैक्टर के यशस्वी डीलर माँ रेवा ट्रैक्टर्स – जबलपुर के सीहोरा स्थित महिन्द्रा ट्रैक्टर के अधिकृत डीलर माँ रेवा ट्रैक्टर्स अपने क्षेत्र में एक जाना पहचाना नाम है। इसके संचालक श्री प्रशांत कुमार जैन विगत 5 वर्षों से महिन्द्रा ट्रैक्टर्स से जुड़े हैं।

श्री जैन बताते हैं कि आस-पास के ग्रामीण क्षेत्र में ट्रैक्टर की मांग को देखते हुए उन्हें ट्रैक्टर व्यवसाय से जुडऩे का विचार आया। वे हमेशा अपने ग्राहकों को सर्वश्रेष्ठ उत्पाद व सेवा देने में विश्वास रखते हैं। इसी कारण उन्होंने अपने ट्रैक्टर व्यवसाय के लिये महिन्द्रा ट्रैक्टर की डीलरशिप लेने में रुचि दिखाई।

श्री जैन का मानना है कि ग्राहक को अच्छा उत्पाद व सेवा मिले तो व्यवसाय में निरंतर प्रगति होती रहती है। ट्रैक्टर के अलावा वे हीरो मोटर साईकिल की डीलरशिप भी संचालित करते हैं। कृषक जगत की डायरी में संकलित सामग्री की सराहना करते हुए श्री जैन कहते हैं कि यह डायरी किसान एवं कृषि व्यवसाइयों दोनो के लिए उपयोगी है।

Advertisements