धानुका एग्रीटेक ने म.प्र. में कोनिका लान्च किया
इन्दौर। किसानों को विश्व स्तरीय कृषि समाधान उपलब्ध कराने के वादे के साथ धानुका एग्रीटेक लि. ने फफूंदीनाशक एवं जीवाणुनाशक ‘कोनिका’ को पेश किये जाने की घोषणा की। कोनिका जापान की होक्को केमिकल इंडस्ट्रीज का एक 9 (3) रजिस्ट्रेशन उत्पाद है। यह उत्पाद पर्यावरण हितैषी है। मध्यप्रदेश के साथ ही पंजाब, हरियाणा, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, ओडिशा, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश और तमिलनाडु इत्यादि के किसान भी कोनिका से लाभान्वित होंगे। यह उत्पाद धान का झुलसा रोग से धान की फसल को सुरक्षित रखने का दावा करता है। इसके अलावा धानुका एग्रीटेक ने टमाटर, मिर्च, गोभी वर्गीय और अनार सहित विभिन्न फसलों पर देश भर में 100 से अधिक प्रदर्शन एवं परीक्षण भी किये हैं।देशभर में मिलेगा धानुका एग्रीटेक द्वारा आगामी दिनों में देश भर में कोनिका को लांच किया जायेगा। वैज्ञानिक परीक्षणों के दौरान प्रोत्साहक परिणामों को देखने के बाद कंपनी ने टमाटर, मिर्च, गोभी वर्गीय, अनार एवं अंगूर पर लेबल विस्तार के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू की है।