कृषकों को उद्यानिकी योजनाओं में शामिल करने ‘पंजीयन अभियान’ प्रारंभ
17 अगस्त 2022, मंदसौर । कृषकों को उद्यानिकी योजनाओं में शामिल करने ‘पंजीयन अभियान’ प्रारंभ – उप संचालक उद्यान ने बताया कि जिले के समस्त विकासखंडों के कृषकों को उद्यानिकी योजनाओं में लाभान्वित करने हेतु ‘पंजीयन अभियान’ चलाया गया है, जिससे मंदसौर जिले के कृषकों को उद्यानिकी विभाग की समस्त योजनाओं में पंजीकृत कृषक ही आवेदन कर योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकेंगे। जिले के समस्त कृषकों से अपील है कि उद्यानिकी विभाग के पोर्टल पर अधिक से अधिक पंजीयन करायें। पंजीयन हेतु वेबसाईट https://mpfsts.mp.gov.in पर लॉग इन करें।
कृषक पंजीयन से संबंधित कोई समस्या होने एवं अधिक जानकारी के लिये जिले के विकासखण्डों के प्रभारी वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी श्री सुरेन्द्र सिंह धाकड़ प्रभारी व.उ.वि.अ. विकासखंड, मन्दसौर मो.: 9753545634, श्री राजेश जाटव प्रभारी व.उ.वि.अ. विकासखंड, मल्हारगढ़ मो.: 9691383367, श्री बनवारी वर्मा प्रभारी व.उ.वि.अ. विकासखंड, सीतामऊ मो.: 8817779538, श्री राजेश मईडा प्रभारी व.उ.वि.अ. विकासखंड, गरोठ मो.: 8827688643 एवं श्री अनुराग साराभाई प्रभारी व.उ.वि.अ. विकासखंड, भानपुरा मो.: 8319624233 से सम्पर्क करें।
महत्वपूर्ण खबर:मध्यप्रदेश में वर्षा का दौर जारी, भावगढ़ में 180 मिमी वर्षा हुई