ओशन का ‘हनी बी’ दे भरपूर उत्पादन
इंदौर। जैसा कि नाम से स्पष्ट है, हनी बी मधुमक्खियों को अपनी ओर आकर्षित करता है। इसके इस्तेमाल से मधुमक्खियां फसल पर आती हैं और अधिकतम मात्रा में परागण करती हैं। इस प्रकार उत्पादन में आशातीत वृद्धि मिलती है।
ओशन एग्रो (इंडिया) लि. बड़ौदा के विक्रेता सम्मेलन में नए उत्पाद हनी बी की जानकारी देते हुए कम्पनी के रीजनल मैनेजर (मध्यप्रदेश) श्री एन.एस. राजपूत ने कही। कार्यक्रम में श्री प्रितेश पटेल (मार्केटिंग, एच.ओ. बड़ौदा), श्री अर्पित घोषाई (बड़ौदा), श्री अरुण सिंह (मार्केटिंग) के साथ ही इन्दौर कृषि महाविद्यालय के प्रो. एस.के. चौधरी, प्रो. आर.के. चौधरी एवं सी एंड एफ श्री अजय गुप्ता के साथ ही कई वितरक-विक्रेतागण उपस्थित थे। श्री राजपूत ने कहा कि हनी बी जैसे ओशन के उत्पाद अधिक उत्पादन देने वाले और पर्यावरण के अनुकूल होते हैं। उन्होंने एक और उत्पाद ‘जीरो फाइटÓ के बारे में कहा कि यह मिट्टी के लिए रामबाण है। इसे मिट्टी सुधारक भी कहा जा सकता है। श्री अरुण सिंह ने स्वागत भाषण दिया और कम्पनी के संबंध में जानकारी दी। डीलर्स ने भी ओशन के उत्पादों के संबंध में अनुभव शेयर किए। अंत में श्री राजपूत ने आभार प्रदर्शन किया।