समस्या – समाधान (Farming Solution)

समस्या- गांठ गोभी कब लगाई जाती है पूरी तकनीकी से अवगत करायें।

लेखक: सुरेश चौधरी

28 अक्टूबर 2024, भोपाल: समस्या- गांठ गोभी कब लगाई जाती है पूरी तकनीकी से अवगत करायें। – समाधान- आप गांठ गोभी लगाना चाहते हैं। यह समय उसे लगाने का चल रहा है। आप को निम्न तकनीकी अपनानी होगी।

  • बालुई दोमट भूमि उपयुक्त होती है।
  • किस्मों में सफेद वियना तथा परपल वियना प्रमुख है।
  • बुआई का समय अगस्त से नवम्बर।
  • 1 से 1.5 किलो की नर्सरी में लगाये पौध एक हेक्टर के लिये पर्याप्त होगें।
  • भूमि की तैयारी अच्छी तरह करके 5&3 मीटर की क्यारियों में पौध रोपण करें।
  • यूरिया 300 किलो, सिंगल सुपर फास्फेट 500 किलो तथा म्यूरेट ऑफ पोटाश 60 किलो प्रति हेक्टर।
  • यूरिया की आधी मात्रा स्फुर, पोटाश की पूरी मात्रा पौध रोपण के समय डालें शेष आधी मात्रा 4 भागों में बांटकर टाप ड्रेसिंग करें।
  • सिंचाई 10 से 15 दिनों के अंतर से की जाये।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements