समस्या – समाधान (Farming Solution)

मूंग एवं उड़द की फसल में खरपतवार नियंत्रण के उपाय क्या है

जगपाल राव, सोहागपुर

समाधान- मूंग तथा उड़द फसल की अवधि कम होती है। इस बीच यदि खरपतवार से सुरक्षा समय से नहीं की जाये तो उत्पादन में फर्क पड़ेगा ही। सामान्य स्थिति में 50 प्रतिशत तक उत्पादन खरपतवार के कारण कम होता है। यदि 30-35 दिनों की फसल में नियंत्रण के उपाय किये गये हो तो अच्छे परिणाम हो सकते हैं। निंदाई/गुड़ाई के अलावा रसायनिक खरपतवारनाशी का उपयोग जरूरी होगा परंतु ध्यान रहे बरसात के पानी का रूख देखकर ही इसका उपयोग करें। अन्यथा प्रयास विफल होंगे।

Advertisement
Advertisement
  • पेन्डीमिथालीन 30 ई.सी.की तीन लीटर मात्रा 800 लीटर पानी में घोल बनाकर बुआई के दो दिन के अंदर छिड़काव करे इससे चौड़ी पत्तियों वाले खरपतवार नष्ट हो जायेंगे।
  • पहली निंदाई/गुड़ाई बुआई के 20 दिन तथा दूसरी 40 दिन बाद करें।

जानिए मूंग की खेती के बारे में – खरपतवार नियंत्रण, गौण एवं सूक्ष्म पोषक तत्व, सिंचाई…

जानिए गर्मियों में मूंग की उन्नत खेती के बारे मैं – बोने का समय, बीजदर एवं बीजोपचार, खरपतवार प्रबंधन…..

Advertisement8
Advertisement
Advertisements
Advertisement5
Advertisement