राज्य कृषि समाचार (State News)फसल की खेती (Crop Cultivation)

जबलपुर में किसानों को खरपतवार नियंत्रण के उपाय सुझाए

22 जून 2024, जबलपुर: जबलपुर में किसानों को खरपतवार नियंत्रण के उपाय सुझाए – कृषि विभाग ने किसानों को खरपतवार पर नियंत्रण के उपाय सुझाए हैं । किसानों से कहा गया है कि सही समय पर फसलों की बुआई से खरपतवार की वृद्धि को कम किया जा सकता है और इससे होने वाले नुकसान से बचाया जा सकता है। इसी प्रकार सही समय पर खरपतवार नियंत्रण से खेती की लागत में भी कमी आती है ।

 उपसंचालक कृषि  श्री रवि आम्रवंशी के मुताबिक खरीफ मौसम की शुरुआत के साथ ही जिले में किसानों ने धान, मक्का, सोयाबीन, तिल जैसी खरीफ फसलों की बुबाई प्रारंभ कर दी है । श्री आम्रवंशी ने बताया कि फसलों के साथ बहुत से अवांछित पौधे भी स्वतः उग आते हैं । इन अवांछनीय पौधों को खरपतवार कहते हैं । खरीफ मौसम में खरपतवारों का प्रकोप बहुत अधिक होता है। फसलों की पैदावार में विशेष तौर पर खरपतवार, कीट, रोग आदि अधिक नुकसान पहुंचाता है । उन्होंने बताया कि खरपतवारों के प्रकोप से फसल वृद्धि और उपज पर नकारात्मक प्रभाव पडता है और पैदावार में लगभग 10 से 45 प्रतिशत तक कमी आती है ।

श्री आम्रवंशी ने बताया कि खरपतवार, फसल के साथ स्थान, हवा, प्रकाश, पानी और भूमि में डाले गये पोषक तत्वों के लिए प्रतिस्पर्धा करते हैं। चूंकि फसलों की अपेक्षा खरपतवार शीघ्र बढ़ने वाले पौधे होते हैं और भूमि से नमी और पोषक तत्वों का शीघ्रता से अवशोषण कर लेते हैं । इसके परिणामस्वरूप फसलों की वृद्धि और विकास अवरूद्ध होता है और उपज में कमी हो जाती है । खरपतवार बहुत से कीट और रोगों को आश्रय भी प्रदान करते हैं जिसके कारण फसलों में कीट और रोग का अधिक आक्रमण होता है।

नियंत्रण  के उपाय  – उप संचालक कृषि के अनुसार खरपतवारों को कई तरीकों से नियंत्रित किया जा सकता है । उन्होंने बताया कि फसलों की  बुवाई  का सही समय चुनने से खरपतवार की वृद्धि को कम किया जा सकता है। इसी प्रकार खेत की मिट्टी को पत्तियों या प्लास्टिक से  ढंकने  से भी खरपतवार की वृद्धि को रोका जा सकता है। फसलों के चक्र को बदलने से भी खरपतवार की वृद्धि को नियंत्रित किया जा सकता है।इनके अलावा यांत्रिक एवं हाथ की निंदाई से भी खरपतवार को नियंत्रित किया जा सकता है । हाथ की निंदाई सबसे पुरानी और सरल विधि है। इसमें किसान अपने हाथों से खरपतवार उखाड़ते हैं । यह विधि छोटे  खेतों  के लिये उपयुक्त है । बड़े खेतों में  ट्रैक्टर  या हाथ से चलने वाले उपकरणों का उपयोग करके खरपतवार को नियंत्रित किया जा सकता  है  । फसल और खरपतवार के प्रकार के आधार पर खरपतवार नाशकों का चयन और उनके सही उपयोग से भी खरपतवार पर काबू पाया जा सकता है । सही समय पर खरपतवार नियंत्रण से खेती की लागत में कमी आती है, फसलों को नुकसान नहीं होता और उनके उत्पादन में वृद्धि होती है।

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements